Bandhan Bank Credit Card
आज के समय में पैसा हर किसी की जरूरत बन गया है आज हम जो भी काम करते हैं उसके लिए हमें कही न कही पैसे की जरूरत रहती है हमारी महीने की Income महीना पूरा होने से पहले ही अपनी फैमिली की देखरेख और पालन पोषण में खर्च हो जाती है।
महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि हमें अपनी आय में अपने खर्चे पूरे करने मुश्किल हो जाते हैं। महंगाई बढ़ने के कारण हमारे खर्चे ज्यादा बढ़ गए हैं। कई बार ऐसा होता है, कि हमारे पास बिल्कुल भी पैसे नहीं होती और हमें पैसे की जरूरत होती है इसके लिए हम अपने दोस्तों यह किसी दूसरी जगह से पैसे उधार लेने के लिए जाते हैं।
इसे भी पढ़े –Online EMI Calculator for Personal Loan
लेकिन लेकिन आज के समय में पैसे उधार मिलना भी बहुत मुश्किल काम हो गया है, तो दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं कि अगर आप भी इस तरह से परेशान रहते हैं और आपको भी पैसे की जरूरत रहती है।
तो आज हम आप को कुछ ऐसी चीज के बारे मे बताने बाले हैं, जिससे की आपकी जेब में हमेशा पैसे बने रहेंगे और आप उसे जब चाहे इस्तेमाल कर सकते हैं बिना किसी से उधार लिए। तो दोस्तों आप सोच रहे होंगे कि यह कैसे संभव हो सकता है,
तो हम बात कर रहे हैं क्रेडिट कार्ड के बारे में, बहुत सारे दोस्त क्रेडिट कार्ड के बारे में जानते होंगे लेकिन अगर आप क्रेडिट कार्ड के बारे में नहीं जानते हैं, तो आपको बताते चलें कि बैंक क्रेडिट कार्ड में एक लिमिट देती है उस लिमिट तक आप पैसे बिना ब्याज के इस्तेमाल कर सकते हैं.तो आज हम जिस बैंक के क्रेडिट कार्ड के बारे में बताने वाले हैं उस बैंक का नाम है- Bandhan Bank। इस बैंक की तरफ से बहुत ही बढ़िया क्रेडिट कार्ड आता है जिसका नाम है- Bandhan Bank One Credit Card.
आज हम इस पोस्ट में जानेने वाले हैं कि Bandhan Bank One Credit Card क्या होता है? Bandhan Bank One Credit Card में किस तरह से आवेदन कर सकते हैं? Bandhan Bank One Credit Card लेने के क्या क्या फायदे हैं? बंधन बैंक वन क्रेडिट कार्ड के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है? Bandhan Bank One Credit Card लेने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती हैं?बंधन बैंक वन क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपको कितने रुपए देने होंगे? Bandhan Bank One Credit Card में आपको कितने रुपए तक की लिमिट मिलती है? यह सब कुछ और इसके अलावा बहुत कुछ आपको इस पोस्ट में बताने वाले हैं तो दोस्तों ज्यादा टाइम न लेते हुए शुरू करते हैं-
1.Bandhan Bank One Credit Card क्या होता है?
आपको अगर नहीं पता है कि Bandhan Bank One Credit Card क्या होते हैं? तो दोस्तों आपको बता दें यह एक ATM की तरह ही एक कार्ड होता है जो कि बैंक आपको देता है इस कार्ड की Help से आप अगर आपके खाते में बैलेंस नहीं है.
तभी भी आप कोई भी सामान खरीद सकते हैं Bandhan Bank One Credit Card की एक लिमिट होती है उस लिमिट के पूरा होने तक इस पर कोई ब्याज नहीं लगता है।यह Bandhan Bank की तरफ से आने वाला सबसे सस्ता और अच्छा Credit Card हैं। यह किसी को भी बैंक से आसानी से मिल सकता है।
2.Bandhan Bank One Credit Card लेने के क्या क्या फायदे हैं?
अगर आप यह Bandhan Bank One Credit Card लेते हैं तो आपको ज्वाइन होते ही 500 पॉइंट मिल जाते हैं इसका यूज बहुत सरल और इजी रहता है इसकी सहायता से आप कोई भी किसी तरह का भी ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं और इस पर यह बैंक बहुत कम चार्ज को लगाती है।
3.बंधन बैंक वन क्रेडिट कार्ड के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
आप एक भारतीय नागरिक हो, आपकी उम्र 21 साल होनी चाहिए, इसके साथ दोस्तों आपके पास कोई भी एक कमाई का जरिया Income Source होना चाहिए तो आपको Bandhan Bank One Credit Card आसानी से मिल सकता है।
4.Bandhan Bank One Credit Card लेने के लिए क्या Fees & Charges लगते है?
आपके दिमाग में यह विचार आ रहा होगा इसको लेने में कितनी फीस देनी होगी तो दोस्तों आपको बता दें इस कार्ड को लेने के लिए आपको ₹299 देने पड़ेंगे और जब आप इस कार्ड को Renewal कर बाते हैं तब आपको इसकी फीस ₹299 फिर से देनी पड़ती हैं।
इसे भी पढ़े –Online EMI Calculator for Personal Loan
5.Bandhan Bank One Credit Card लेने के लिए आपको कितने रुपए देने होंगे?
इसको लेने में कितनी फीस देनी होगी तो दोस्तों आपको बता दें इस कार्ड को लेने के लिए आपको ₹299 देने पड़ेंगे और जब आप इस कार्ड को Renewal कर बाते हैं तब आपको इसकी फीस ₹299 फिर से देनी पड़ती हैं।
6.Bandhan Bank One Credit Card लेने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती हैं?
Identity Proof: आपके पास में पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, फोटो क्रेडिट कार्ड, सेंट्रल एंड स्टेट गवर्नमेंट स्कूल गवर्नमेंट प्रूफ आईडी आदि में से कोई भी होना चाहिए|
Resident Proof: आपके पास आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, वोटर आईडी कार्ड, लेटर फ्रॉम रिकॉग्नाइज पब्लिक अथॉरिटी, टेलिफोन बिल, इलेक्ट्रिसिटी बिल, वाटर बिल, 3 months old नहीं होना चाहिए।
Income Proof- में आपके पास सैलरी स्लिप 3 महीने से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए, बैंक Statement 3 महीने से ज्यादा पुराना नहीं होनी चाहिए ITR, फॉर्म 16 आदि इनमें से कोई एक होना चाहिए।
इसे भी पढ़े –होम लोन क्या है?|Home Loan Apply Online
7.Bandhan Bank One Credit Card में आपको कितने रुपए तक की लिमिट मिलती है?
Bandhan Bank One Credit Card इसमें अलग-अलग टाइम लिमिट रहती है इसमें Annual में 60 हजार से ज्यादा लिमिट होने पर आपको Renewal चार्ज देना पड़ता है जो कि ₹299 होता है.
8.Bandhan Bank One Credit Card Reward Point कैसे मिलते हैं?
अगर आप Bandhan Bank One Credit Card से 150 रुपए खार्च करते हैं तो आपको 1 रिवॉर्ड पॉइंट और उसके साथ आपको 5 बोनस पॉइंट मिल जाते हैं इस तरह से आप यहां से रिवार्ड पॉइंट कमा सकते हैं।
9.Bandhan Bank One Credit Card की Renewal fess Waiver क्या होते हैं
Bandhan Bank Credit Card की अलग-अलग टाइम लिमिट रहती है इसमें Annual में 60 हजार से ज्यादा लिमिट होने पर आपको Renewal चार्ज देना पड़ता है जो कि ₹299 होता है.
इसे भी पढ़े –ICICI Bank Personal Loan |ICICI बैंक से Personal Loan के लिए कैसे Apply करें?
10.Bandhan Bank One Credit Card लेने के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं?
- सबसे पहले आपको Bandhan Bank की वेबसाइट पर visit जाना है
- उसके बाद आपको पर्सनल वाले option पर क्लिक करना है
- उसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड को select करना है
- इसके बाद Bandhan Bank One Credit Card को चुनना है
- इसके बाद आपको कॉल वापस करने का एक ऑप्शन मिलेगा
- इसके बाद आपको अपना नाम डालना है
- फिर अपना मोबाइल नंबर और साथ में आपको बैंक की तरफ से एक कॉल आएगा।
- Verification करने के बाद आप की Application ko accept कर दिया जाएगा
- इसके बाद आपके घर पर 15 दिन के अंदर कार्ड मिल जाता फिर आप इसे कहीं पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
आज की post में आपने जाना है कि हम किस तरह से बंधन बैंक का 1 कैरेट कार्ड ले सकते हैं,इसे लेने के क्या-क्या फायदे हैं,उसे लेने के लिए हमें किस-किस डॉक्यूमेंट की जरूरत रहती है,
और हमें किस तरह से इस कार्ड को लेने के लिए आवेदन करना है, तो दोस्तों इसके साथ आप को काफी कुछ यहां पर उसके बारे में हमने बताया है तो दोस्तों अगर आपको यहां से थोड़ी भी जानकारी मिली है तो आप हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों में इसे शेयर कर दें.
और इसे सब्सक्राइब भी कर दें और अगर आपका कोई डाउट है तो नीचे आप हमें कमेंट कर सकते हैं। आपने अपना कीमती टाइम इसे पढ़ने के लिए दिया इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद दोस्तों आप से अगली पोस्ट में फिर मिलते है_
इसे भी पढ़े –Kissht loan app से 1 लाख तक का Instant Loan कैसे प्राप्त करे।