Cashbean App क्या है | CashBean App से Loan कैसे लें
दोस्तों आज की इस बढ़ती महंगाई से हर कोई परेशान है। महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि आप की आय का अधिकांश भाग घर के खर्चों, बच्चे की पढ़ाई, दवाई, राशन आदि में खर्च हो जाता है। आज हम आपको Cashbean App Online Loan App के बारे में बताने वाले हैं, जहां से आप 1500 से लेकर ₹60000 तक का Personal Loan आसानी से ले सकते हैं और Salary आ जाने पर आप इसे चुका सकते हैं।
दोस्तों CashBean App एक अग्रिम डिजिटल लैंडिंग मोबाइल पर आधारित एक Personal Loan App है। यहां से आप अपनी जरूरत के लिए अग्रिम लोन ले सकते हैं। आज यहां पर आपको बताएंगे कि आप किस तरह से Cashbean App से Loan ले सकते हैं? कैशबीन एप से लोन लेने के लिए आपको क्या-क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है?
Cashbean App कितने रुपए तक का लोन मिल जाता है? कैशबीन एप से कितने दिनों के लिए लोन मिल सकता है? कैशबीन एप से लोन पर कितने पर्सेंट ब्याज देना होता है? और यह Loan कौन ले सकता है?
इसे भी पढ़े –FlexPay App reviews |FlexPay Loan App से लोन कैसे लेते हैं?
CashBean App क्या है? (What is CashBean App?)
CashBean भारत का एक एडवांस डिजिटल लैंडिंग मोबाइल पर आधारित पर्सनल लोन देने का एक प्लेटफार्म है। CashBean एप आरबीआई के द्वारा पंजीकृत और पीसी फाइनेंस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का एक App है। आप इसके द्वारा मोबाइल फोन खरीद सकते हैं चिकित्सा की जरूरतों के लिए एवं बिल का भुगतान आदि का कर सकते हैं। इसके अलावा यह App विभिन्न आवश्यकताओं के लिए ग्राहकों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए अग्रिम loan प्रदान करता है।
CashBean एक सुरक्षित और निष्पक्ष सुविधाजनक ऐप है और आप यहां से किफायती दर पर ऑनलाइन loan प्राप्त कर सकते हैं। यह भारत का सबसे व्यक्तिगत ऋण प्रदान करने वाला ऐप है आप यहां से तत्कालीन व्यक्तिगत ऋण ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं और इनकी ब्याज दर भी काफी कम होती है।
CashBean एप 17 जून 2019 को पब्लिश हुआ था। इस ऐप के अब तक प्ले स्टोर से 10 मिलियन प्लस डाउनलोड हो चुके हैं।इसकी प्लेस्टोर पर रेटिंग 4.3 है
CashBean एप के लाभ? (Benefits of CashBean App?)
- यह तत्कालीन अग्रिम व्यक्तिगत लोन एप है।
- इस ऐप से आपको 24/7 घंटे लोन मिल सकता है।
- इसमें आपको सुविधाजनक पूर्ण भुगतान के लिए विकल्प मिल जाता है
- यह एक सुविधाजनक Safe और कम ब्याज पर ऋण देने वाला ऐप है।
- आप इस एप से लोन लेकर अपनी जरूरत है जैसे कि घर का राशन, बच्चों की फीस, तेल भरवाना आदि काम कर सकते हैं
इसे भी पढ़े –FlexSalary App Review | FlexSalary App से Loan कैसे लें?
CashBean एप से लोन लेने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है? (What are the documents required to avail loan from CashBean App?)
पहचान प्रमाण- इसमें आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, इलेक्ट्रिसिटी बिल या पासपोर्ट इसमें से कोई एक होना चाहिए।
Cash Bean एप से कितना लोन मिलेगा? (How much loan will be available from the Cash Bean app?)
CashBean से आपको ₹1500 से ₹60000 तक का ऋण उधार मिल सकता है। यहां से आप एडवांस तत्काल ऋण लेकर बाद में उसे भुगतान कर सकते हैं।
CashBean एप से कितने समय के लिए लोन मिलता है?(For how long can one get loan from CashBean app?)
कैशबीन एप से आपको 62 दिनों से लेकर 120 दिनों तक के लिए पर्सनल लोन मिल सकता है। यह लोन सुरक्षित और आसानी से मिल जाता है। आप इस loan को 24 घंटों
में कभी भी ले सकते हैं
इसे भी पढ़े –Money Cash App क्या है? | Money Cash App से लोन कैसे ले?
CashBean एप से लोन लेने पर कितना प्रोसेसिंग शुल्क लगता है? (What is the processing fee for availing loan from CashBean App?)
Cash Beans एप से ऋण लेने पर प्रोसेसिंग शुल्क एक मुक्त के लिए ₹10 से ₹2000 तक जो ऋण की राशि के आवेदन पर निर्भर करता है।
यह आप को देना होता है इसके साथ आप को जीएसटी 18 % एवं APR 74.2 % (जो कि वार्षिक प्रतिशत दर से इसमें ब्याज, प्रोसेसिंग शुल्क और जीएसटी आदि शामिल होता है। आपको पे करना पड़ता है।
CashBean एप से लोन क्यों लें? (Why take a loan from CashBean App?)
- आपको CashBean एप से loan लेने के लिए कोई क्रेडिट हिस्ट्री की आवश्यकता नहीं होती है।
- CashBean एक पेपरलेस ऑनलाइन मोबाइल पर आधारित डिजिटल लोन एप है।
- CashBean से आप कभी भी 27*7 घंटे ऋण प्राप्त कर सकते हैं।
- यह कुशल और आवेदन में संरक्षक ऐप है।
- CashBean से आपकी एप्लीकेशन को अप्रूव मिलने के तुरंत बाद आपके खाते में भुगतान कर दिया जाता है।
- यह लोन पैनइंडिया पर भी उपलब्ध है।
- CashBean एप में जैसे-जैसे आप का क्रेडिट स्कोर बढ़ता जाएगा वैसे ही आप और अधिक लोन ले सकते हैं।
- यहां पर आपको सुविधाजनक पूर्ण भुगतान के विकल्पों का ऑप्शन भी मिल जाता है।
उदाहरण?
उदाहरण के लिए माना 25.55% प्रति वर्ष की ब्याज दर के साथ 2 महीने के लिए ₹10000 का लोन 62-दिन के ऋण के लिए,
- ब्याज = ₹10,000 * 25.55% / 365 * 62 = ₹434
- प्रोसेसिंग शुल्क = ₹620
- GST = ₹620 * 18% = ₹111.6
- Total Payment Amount = ऋण राशि + ब्याज + प्रसंस्करण शुल्क + जीएसटी = ₹10,000 + ₹434 + ₹620 + ₹111.6 = ₹11,165.6
- APR = (₹11,165.6 - ₹10,000) / ₹10,000/62 * 365 = 68.62%; होगा।
इसे भी पढ़े –Navi App Review- पाएं 5 लाख तक का लोन घर बैठे |
CashBean एप से लोन पर कितना ब्याज लगता है (How much interest is charged on a loan from the CashBean app?)
कैशबीन एप से लोन लेने पर आपको ब्याज दर 0.07% प्रतिदिन और (25.55% प्रत्येक साल देनी होती है। इसके साथ आपको जीएसटी 18% और APR 74.2 तक (वार्षिक जिसमें ब्याज प्रसंस्करण शुल्क और जीएसटी) आदि शामिल है देना होता है।
CashBean App से लोन कौन ले सकता है? (Who can take loan from CashBean App?)
- आप भारत के मूल निवासी होने चाहिए।
- आपकी Age 26 साल से 56 साल के बीच होनी चाहिए।
- आपके पास प्रॉपर मासिक आय का स्रोत होना चाहिए, यह सैलरी या बिजनेस किसी से भी हो शक्ति है।
CashBean एप से लोन कैसे मिलता हैं? (How to get a loan from CashBean App?)
- सबसे पहले प्ले स्टोर से CashBean को अपने फोन में इंस्टॉल करें।
- इसके बाद अब कैशबीन एप पर अपने नंबर से रजिस्टर्ड हो जाएं।
- इसके बाद आप आवश्यक जानकारी और उस उस रकम को चयन करें जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं।
- अब आप अपनी संपूर्ण डिटेल एड्रेस और आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करके सबमिट कर दें।
- फॉर्म सबमिट होने के बाद आपको सत्यापन के लिए एक कॉल आएगा।
- इसके बाद अंतिम आवेदन का परिणाम ए पी पी में आपको दिखेगा।
- इसके बाद आपके एप्लीकेशन की स्वीकृति होने पर आपको S.M.S द्वारा सूचित किया जाएगा।
- आपकी एप्लीकेशन अप्रूव होने के बाद आपको लोन समझौते पर अपनी स्वीकृति प्रदान करनी है।
- स्वीकृति देने के बाद और इसकी पुष्टि होने के बाद आपकी ऋण की राशि आपके खाते में वितरित करी जाएगी।
- यह सूचना आपको S.M.S. द्वारा भेज दी जाती है।
इसे भी पढ़े –Money view loan app क्या है? |Money View Loan Apply Online
निष्कर्ष-Conclusion
दोस्तों आज की पोस्ट में आपने जाना आप किस तरह से Cashbean App से अपनी व्यक्तिगत जरूरत पूरा करने के लिए Personal Loan ले सकते हैं? CashBean से आपको लोन तत्काल और एडवांस में मिल जाता है। इसकी ब्याज दर भी कम रहती है। तो दोस्तों आपने इस पोस्ट में जाना है कि आप किस तरह से CashBean एप से लोन ले सकते हैं?
तो दोस्तों अगर आपको इस पोस्ट से थोड़ी भी जानकारी मिली हो, तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।आप हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब कर दें। जिससे कि हम अगली पोस्ट जब भी पब्लिक्स करें, आपको उसकी नोटिफिकेशन मिल जाए। आपने अपना कीमती समय इस पोस्ट को पढ़ने के लिए दिया उसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
Cashbean App Review
इसे भी पढ़े –Kissht loan app से एक लाख तक का Instant Loan कैसे प्राप्त करे।