Education Loan क्या है? | एजुकेशन लोन कैसे मिलता है?

Education Loan क्या है? एजुकेशन लोन कैसे मिलता है?

Contents
Education Loan क्या है? एजुकेशन लोन कैसे मिलता है?1.एजुकेशन लोन क्या है?2.एजुकेशन loan लेने के लिए योग्यता और किस-किस डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है?इसे भी पढ़े –Bandhan Bank Credit Card |Bandhan Bank One Credit Card Apply Online3.एजुकेशन loan कितना मिल सकता है?4.एजुकेशन loan किन किन शर्तों और चीजों पर मिलता है?5.एजुकेशन लोन की समय अवधि क्या होती है?6.बैंक एजुकेशन लोन पर कितना ब्याज लेती है?इसे भी पढ़े –Online EMI Calculator for Personal Loan7.एजुकेशन लोन कैसे मिलता है?8.एजुकेशन लोन कौन अप्लाई कर सकता है?9.एजुकेशन लोन किस तरह की पढ़ाई और कोर्स पर मिलता है?इसे भी पढ़े –Kissht loan app से 1 लाख तक का Instant Loan कैसे प्राप्त करे।10.एजुकेशन लोन के लिए बैंक कितना फाइनेंस कर सकती है?11.सावधानी-12.क्या एजुकेशन लोन पर इनकम टैक्स में छूट मिलती है?13.एजुकेशन लोन ईएमआई कैलकुलेट?एजुकेशन लोन ईएमआई कैलकुलेटर के लिए यहां पर क्लिक करें14.एजुकेशन लोन लेने के क्या फायदे हैं?एजुकेशन लोन लेने के फायदे--:sbi education loan:-SBI एजुकेशन लोन कैसे मिलता है?क्या आप भी चाहते हैं SBI से education loan लेना?प्रोसेसिंग चार्ज- सिक्योरिटी-मार्जिन- EMI का ऑप्शन-

Table of Contents

हर किसी के माता-पिता का सपना होता है कि वह अपने बच्चों को किसी ऐसे प्रसिद्ध संस्थान में पढ़ाई लिखाई और अपने बच्चों को क्वॉलिटी एजुकेशन दिलाएं। 

और हर किसी स्टूडेंट का भी यही सपना होता है कि वह किसी टॉप शीर्ष इंस्टीट्यूट से ग्रेजुएशन की पढ़ाई करें। लेकिन ऐसे महंगाई के दौर में पढ़ाई का खर्च काफी बढ़ गया है और देश विदेश के बड़े और प्रसिद्ध इंस्टिट्यूट और यूनिवर्सिटी में पढ़ना आज के टाइम में बहुत महंगा और मुश्किल हो गया है। इसे देखते हुए हर कोई माता-पिता अपने बच्चों के लिए मैचुअल फंड और फिक्स डिपाजिट करते हैं। लेकिन उसके बाद भी बच्चों की पढ़ाई के लिए रकम कम पड़ जाती है। और वह काफी परेशान रहते हैं कि अपने बच्चों की किस तरह फीस और पढ़ाई का खर्चा उठाया जाए। 

और अगर आप स्टूडेंट हैं तो आप भी परेशान होते हैं कि हम किस तरह से अपनी हायर और क्वालिटी एजुकेशन के लिए फीस और अपने खर्चों के लिए पैसे प्राप्त कर सके। लेकिन दोस्तों इस महंगाई के टाइम में हर कोई माता पिता और हर कोई स्टूडेंट इस महंगी पढ़ाई का खर्च नहीं उठा पाता है। तो दोस्तों अगर आप भी अपनी पढ़ाई किसी बड़े शीर्ष यूनिवर्सिटी और संस्थान से करना चाहते हैं, 

या आप पेरेंट्स हैं और आपका सपना है कि आप अपने बच्चों को किसी प्रसिद्ध और शीर्ष संस्थान या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कराएं, तो आज हम आपको बताएंगे आप किस तरह से अपने बच्चों के लिए या अगर आप स्टूडेंट ने तो अपने हायर एजुकेशन के लिए आसानी से लोन ले सकते हैं। 

Education Loan के रूप में आपको काफी हद तक मदद मिल जाती है। यह Loan आपकी जरूरत और उपलब्ध रकम की बीच की दूरी को थोड़ा कम कर देता है। 

इसे भी पढ़े –ICICI Bank |Personal Loan:ICICI बैंक से Personal Loan के लिए कैसे Apply करें?

एक अध्ययन के अनुसार पढ़ाई का सालाना खर्च 15 से 18% के बीच बढ़ रहा है।मान लीजिए कि इस समय MBA का ख़र्च 2.5 लाख रुपए है तो यह 15 साल के बाद 20 से 22 लाख रुपए हो जाएगा। 

अगर कोई माता-पिता या कोई स्टूडेंट कोई हायर एजुकेशन के लिए एडमिशन लेना चाहता है, तो उसके लिए इतनी बड़ी रकम जुटा पाना बहुत मुश्किल काम होता है। तो दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरह से Education loan ले सकते हैं। 

एजुकेशन loan लेने के लिए आपको किस-किस डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है? एजुकेशन loan आपको कितना मिल सकता है? एजुकेशन loan आपको किन किन शर्तों और चीजों पर मिलता है? एजुकेशन लोन की समय अवधि क्या होती है? और बैंक एजुकेशन लोन पर कितना ब्याज लेती है? यह सारा कुछ और भी बहुत कुछ आप इस पोस्ट में पढ़ने वाले हैं तो दोस्तों देना न करते हुए शुरू करते हैं।


1.एजुकेशन लोन क्या है?

Education Loan का मतलब है कि आपकी सेकेंडरी एजुकेशन पूरी होने के बाद अगर आप हायर एजुकेशन लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपका जो खर्चा होता है उस खर्चे का आप एजुकेशन लोन लेकर इंतजाम कर सकते हैं।

एजुकेशन लोन या तो किसी सरकारी बैंक या वित्तीय सरकारी संस्था के द्वारा दिया जाता है। इसे आप किसी निजी लोन देने वाले सोर्स से भी ले सकते हैं।

2.एजुकेशन loan लेने के लिए योग्यता और किस-किस डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है?

  1. लोन लेने के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति भारती होना चाहिए। 
  2. उसके साथ ही भारतीय या किसी विदेशी मान्यता प्राप्त संस्था, मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी में उसका एडमिशन हो चुका हो।
  3.  इसके साथ आवेदक 12वीं की कक्षा उत्तीर्ण कर चुका हो।
  4.  RBI की गाइडलाइंस के अनुसार एजुकेशन लोन की कोई आयु सीमा नहीं होती है,लेकिन कुछ बैंकों में इसकी सीमा तय कर रखी है।
  5.  बैंक एजुकेशन लोन देने के लिए आवेदक का उस संस्थान का ऐडमिशन लेटर, फीस स्ट्रक्चर, 10वीं और 12वीं और ग्रेजुएशन की मार्कशीट मांग सकते हैं।
  6.  इसके अलावा एप्लीकेंट की सैलरी स्लिप,आयकर रिटर्न ITR की कॉपी भी मांग सकते हैं।


इसे भी पढ़े –Bandhan Bank Credit Card |Bandhan Bank One Credit Card Apply Online



3.एजुकेशन loan कितना मिल सकता है?


आपको एजुकेशन लोन अनुमान्तम देश में पढ़ाई करने के लिए 10 से 15 लाख रुपए का एजुकेशन लोन ले सकते हैं। इसके अलावा बात करें विदेश में पढ़ाई के मामले में यह राशि ₹20 लाख तक हो सकती है। Loan की रकम रेगुलेटर नहीं होती और बैंक और वित्तीय संस्थाओं द्वारा इसे कम या अधिक भी दिया जा सकता है।


4.एजुकेशन loan किन किन शर्तों और चीजों पर मिलता है?

एजुकेशन लोन आपको अपनी पढ़ाई जैसे कि कोई शार्ट टर्म लॉन्ग टर्म कोर्स के लिए दिया जाता है, इसके अलावा आपकी ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, स्ट्रक्चर, या मेडिकल में कोई डिग्री या डिप्लोमा करने के लिए आप इसे ले सकते हैं। एजुकेशन  लोन का उद्देश्य केवल एजुकेशन के लिए ही loan देना होता है।

5.एजुकेशन लोन की समय अवधि क्या होती है?

एजुकेशन लोन आपको 5 से 7 साल के लिए दिया जाता है इस 5 से 7 साल की समय अवधि के बीच आपको लोन चुकाना होता है। बैंक कई बार इसे आगे भी बढ़ा सकते हैं। कोर्स की अवधि की पूरा होने के दौरान लोन पर ब्याज सामान्य ही रहता है, और एजुकेशन लोन पर ब्याज EMI के रूप में चुकाना होता है, जिससे कि कोर्स पूरा होने के बाद छात्र पर ज्यादा बोझ ना पढ़ सके इस तरह से इसे रखा जाता है।


6.बैंक एजुकेशन लोन पर कितना ब्याज लेती है?

बैंक के एजुकेशन लोन पर MCLR और अतिरिक्त स्प्रेड के हिसाब से ब्याज लेती हैं। रीजनल स्प्रेड इस समय 1.35 % से लेकर 3% तक हो सकता है, यह अलग-अलग बैंकों पर निर्भर करता है।

इसे भी पढ़े –Online EMI Calculator for Personal Loan

7.एजुकेशन लोन कैसे मिलता है?

एजुकेशन लोन के लिए स्टूडेंट्स, उसके माता-पिता, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए या फिर किसी अन्य प्रोफेशनल कोर्स कराने के लिए बैंक से एजुकेशन लोन ले सकते हैं। 

इसके लिए एजुकेशन इंस्टिट्यूट भारतीय सरकार से या किसी विदेशी अन्य   मान्यता प्राप्त संस्था में होना चाहिए। जिस बैंक में आप का पहले से ही खाता है अगर वहां से आप लोन कराते हैं तो लोन इजीली मिल जाता है।



Education Loan:एजुकेशन लोन क्या है? | एजुकेशन लोन कैसे मिलता है?


आप SBI बैंक से एजुकेशन लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। SBI बैंक में लोन के लिए कई सारे ऑफर भी रहते हैं। और सरकार भी एजुकेशन के क्षेत्र में लोन देने के लिए कई सारी स्कीम चलाती रहती है। इसके लिए आप अपने निजी बैंक या आस-पास के बैंक में जाकर इंक्वायरी कर सकते हैं।

8.एजुकेशन लोन कौन अप्लाई कर सकता है?

एजुकेशन लोन लेने के लिए स्वयं छात्र या फिर उसके माता-पिता या उसका कोई पालन हारी उसकी साइड से एजुकेशन लोन लेने के लिए आवेदन कर सकता है।


9.एजुकेशन लोन किस तरह की पढ़ाई और कोर्स पर मिलता है?

आप एजुकेशन लोन लेकर फुल टाइम, पार्ट टाइम, या वोकेशनल कोर्स कर सकते हैं। इसके अलावा आप इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, मेडिकल, होटल मैनेजमेंट, स्ट्रक्चर, आर्किटेक्चर, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन आदि के लिए पढ़ाई कर सकते हैं।



इसे भी पढ़े –Kissht loan app से 1 लाख तक का Instant Loan कैसे प्राप्त करे।



10.एजुकेशन लोन के लिए बैंक कितना फाइनेंस कर सकती है?

एजुकेशन लोन की जरूरत के हिसाब से अगर देखा जाए तो बैंक 100 प्रतिशत तक फाइनेंस कर सकती हैं। एजुकेशन लोन लेने के लिए ₹400000 तक किसी मार्जिन money की जरूरत नहीं होती है।

अगर आप भारत के अंदर पढ़ाई करते हैं तो आपको 5% और अगर आप भारत के बाहर पढ़ाई करते हैं तो आपको 15% मार्जिन Money की जरूरत होती है।

11.सावधानी-

एजुकेशन लोन लेते समय आपको उसकी प्रोसेसिंग फीस लेट पेमेंट फीस प्रीपेमेंट फीस आदि के बारे में जान लेना चाहिए ज्यादातर बैंक एजुकेशन लोन अमाउंट का 1.5% तक प्रोसेसिंग शुल्क लगाते हैं.


12.क्या एजुकेशन लोन पर इनकम टैक्स में छूट मिलती है?

एजुकेशन लोन में आयकर सेक्शन 80e के अंतर्गत आपको लोन के ब्याज के लिए या फिर आप माता-पिता हैं तो माता-पिता को एजुकेशन लोन में चुकाए गए ब्याज की रकम की उनके इनकम टैक्स रिटर्न में छूट मिल जाती है।

13.एजुकेशन लोन ईएमआई कैलकुलेट?

एजुकेशन लोन ईएमआई कैलकुलेटर के लिए यहां पर क्लिक करें



14.एजुकेशन लोन लेने के क्या फायदे हैं?

एजुकेशन लोन लेने के फायदे-

  1. एजुकेशन लोन लेकर आप अपनी जरूरत जैसे की स्कूल की फीस ट्यूशन की फीस हॉस्टल किताबें आदि का खर्च उठा सकते हैं।
  2.  बैंक एजुकेशन लोन के लिए 90% तक फाइनेंस कर सकते हैं। 
  3. एजुकेशन लोन लेने पर इनकम टैक्स रिटर्न में छूट का फायदा मिलता है। 
  4. एजुकेशन लोन में कोर्स के पूरा होने के बाद ही लोन चुकाना होता है।
  5.  अगर आप एजुकेशन लोन का पेमेंट समय से करते हैं तो आपको भविष्य में भी लोन मिलने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।
  6.  एजुकेशन लोन लेकर आप अपनी हायर एजुकेशन को पूरा कर सकते हैं।



-:sbi education loan:-

SBI एजुकेशन लोन कैसे मिलता है?


क्या आप भी चाहते हैं SBI से education loan लेना?


क्या आप भी चाहते हैं SBI से लोन लेना, SBI से मेडिकल कोर्सेज के लिए 30 लाख रुपए तक की लोन की सुविधा आपको मिल जाती है। इसके अलावा अन्य कोर्स की बात करें तो आपको ₹10 लाख तक का लोन मिल सकता है। 

इसके ऊपर की लिमिट 30 लाख तक हो सकती है जो कि अलग-अलग केस पर निर्भर करती है। विदेश में पढ़ाई करने के लिए आपको ₹750000 तक की लोन की सुविधा मिल जाती है,जो ग्लोबल ईडी वैंटज के तहत बढ़कर डेढ़ करोड़ रुपए तक हो सकती है।

इसे भी पढ़ेHome Loan: Online Apply – Instant Home Loan कैसे प्राप्त करें?

प्रोसेसिंग चार्ज-

₹20 लाख तक  की लोन पर कोई प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लगता है, लेकिन 20 लाख से ऊपर जाने पर 10000 रुपए और Tax को शामिल किया जाता है। 

 सिक्योरिटी-

अगर बात करें कि सिक्योरिटी के तो अगर आप 7 से 8 लाख तक का लोन कराते हैं तो आपके माता-पिता की सिक्योरिटी इसमे में शामिल की जाती हैं, इसके ऊपर की राशि के लिए माता-पिता के अलावा आपको रिजिबल कलेक्टर सिक्योरिटी का प्रावधान है। 

मार्जिन-

बात करें मार्जिन की तो ₹40 लाख तक के लोन पर कोई मर्जी नहीं होता है। इसके ऊपर की राशि पर भारत में 4 फ़ीसदी और विदेश में 15 % मार्जिन लगता है।

 EMI का ऑप्शन-

किस्तें में आपको EMI का ऑप्शन मिल जाता है,दोस्तों Loan क़िस्त का पेमेंट ब्याज और EMI को मिलाकर तय किया जाता है।

इसे भी पढ़ेHDFC Bank Personal Loan Kaise Le | HDFC Bank Se Loan Kaise Milta hai | HDFC Personal Loan Apply Online

इस पोस्ट में आप ने जाना कि आप किस तरह से एजुकेशन के लिए लोन ले सकते हैं? एजुकेशन लोन लेने के लिए आपको क्या-क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है? बैंक एजुकेशन लोन पर कितना पर्सेंट ब्याज लगाती हैं? बैंक एजुकेशन लोन कितने समय के लिए देती हैं? और आप कितना एजुकेशन लोन ले सकते हैं? आप किस कोर्स और डिग्री के लिए एजुकेशन लोन ले सकते हैं? 


इसके अलावा और भी बहुत कुछ आपने इस पोस्ट में जाना है।अगर आपको इससे थोड़ा सा भी फायदा हुआ है, तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।आपने अपना कीमती समय इसे पढ़ने के लिए दिया इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।


Thanks for your Support.

Leave a Reply

Table of Contents

Index

Discover more from CAD SOLUTION SOFT

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading