Gold loan क्या होता है? Gold loan कैसे मिलता है?
गोल्ड लोन क्या होता है?
(What is Gold loan?)
गोल्ड लोन (Gold loan) सोने पर दिए जाने वाला एक Loan होता है, यह एक Secure Loan होता है,बैंको तथा कुछ संस्थाओं द्वारा ऐसा loan देने में (गोल्ड-ज्वेलरी) तथा सोने के दूसरे आइटम को अपने पास गिरवी के रूप में रखा जाता है.और उसके बदले आपको आपकी जरूरत के लिए पैसे दिए जाते हैं।आपके द्वारा दिए गए सोने के आभूषण, सोने के जेवरात एवं अन्य आइटम बैंक एवं संस्थाओं द्वारा Loan के भुगतान की तिथि तक सुरक्षित लॉकर में रखे जाते हैं. इस प्रकार के लोन पर बैंक के बहुत कम ब्याज लेती हैं। इस प्रकार के Loan को हम Emergency में कभी भी ले सकते हैं| इस को लेने के लिए आपको ज्यादा डॉक्यूमेंट और कागजी कार्रवाई नहीं करनी पड़ती।
Low-Intrest के साथ यह एक best लोन है। गोल्ड लोन एक फ्लैक्सिबल लोन है जो Easy प्रोसेसिंग के साथ आपको आसानी से मिल सकता है सोने की कीमत अधिक होने के कारण आप इसके मार्केट वैल्यू के 75% तक आसानी से लोन ले सकते हैं।
आज की पोस्ट में बताने वाले हैं,आप किस तरह से Gold Loan ले सकते हैं? Gold loan लेने के लिए आपको क्या-क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है? इस Gold loan पर बैंक कितने % ब्याज लेती हैं? और Gold loan कैसे मिलता है? यह सब कुछ इस पोस्ट में बताने वाले हैं तो देर न करते हुए शुरू करते हैं।
इसे भी पढ़े –ICICI Bank |Personal Loan:ICICI बैंक से Personal Loan के लिए कैसे Apply करें?
1.Gold loan लेने पर गोल्ड की वैल्यू कैसे निकालते हैं?
जब आप बैंक या एनबीएफसी, जिस जगह से भी Gold loan लेना चाहते हैं वहां पर आप अपना gold लेकर जाते हैं, तब वह आपके गोल्ड की शुद्धता की जांच करते हैं। गोल्ड का बजन उसकी प्योरिटी और मार्केट वैल्यू के आधार पर इसका आंकलन करते हैं, इसके बाद आपने जिस दिन Gold loan लेने का आवेदन किया है,
उसी दिन की मार्केट वैल्यू के हिसाब से आपकी Loan की राशि तय की जाती है। अगर आप सोने के जेवरात लोन के रूप में रखते हैं। तो केवल सोने का ही आंकलन किया जाता है,दूसरे मटेरियल की वैल्यू नहीं लगाई जाती है।अगर आप 24 कैरेट के सोने सिक्के गिरवी रखते हैं,तो यह किसी बैंक द्वारा जारी किए जाने चाहिए। किसी अदर व्यक्ति या फिर सुनार के द्वारा दिए गए सोने के सिक्के मान्य नहीं होते हैं?
2.Gold loan कौन कौन सा बैंक देता है?
भारत के सभी बड़े बैंक जैसे कि एसबीआई (SBI) गोल्ड लोन,आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) गोल्ड लोन, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) गोल्ड लोन, और भी कुछ अन्य एनबीएफसी और संस्थाएं गोल्ड लोन देने की सुविधा देती हैं।
3.Gold Loan पर बैंक कितने प्रतिशत ब्याज लेती हैं?
गोल्ड लोन पर सभी बैंकों की ब्याज दर अलग-अलग रहती हैं, यह सारा लोन के टाइप पर निर्भर करता है कि आप किस टाइप का Gold loan लेना चाहते हैं, उसी के हिसाब से बैंक ब्याज को लगाती हैं। इसकी ब्याज दर की शुरुआत 7.3 और 7.5% से शुरू होती है। Loan अवधि में आपको 36 महीने तक Loan मिल सकता है इसमें ज्यादा सिक्योरिटी की जरूरत नहीं रहती है।
4.Gold loan लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत होती हैं?
Gold loan लेने के लिए बहुत कम सिक्योरिटी और डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है.गोल्ड लोन में सिक्योरिटी में आपका सोना रखा जाता है, और इसमें आप को gold के मार्केट वैल्यू का 75 से 80% तक का लोन बैंक दे सकते हैं।आपके पास केवल पहचान पत्र या आधार कार्ड के साथ Address Proof होना चाहिए।
5.गोल्ड लोन कितने समय के लिए मिलता है?
Normaly Gold loan में Loan की अवधि 2 से 3 साल की होती है उसके बाद आपकी Loan को रिन्यू करा सकते हैं.गोल्ड लोन Loan लेने का सबसे बेस्ट और सिक्योर तरीका है जो कि आपको आसानी से Loan दिला सकता है.
इसे भी पढ़े –Bandhan Bank Credit Card |Bandhan Bank One Credit Card Apply Online
6.सोने पर कितना कर्ज मिल सकता है?
Gold loan लेने के लिए बहुत कम सिक्योरिटी और डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है.गोल्ड लोन में सिक्योरिटी में आपका सोना रखा जाता है और इसमें आप को gold के मार्केट वैल्यू का 75 से 80% तक का लोन बैंक दे सकते हैं।
7.गोल्ड लोन कौन ले सकता है?
व्यक्ति जिसकी उम्र 18 साल से अधिक हो गोल्ड लोन ले सकता है। यह लोन बैंक और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियां दोनों ही आपको दे देती हैं।
यह लोन लेने का सस्ता विकल्प होता है। इसमें बैंकों को लोन सैंक्शन करने में कोई प्रॉब्लम नहीं होती है,क्योंकि उनके पास सिक्योरिटी के रूप में सोना रखा हुआ होता है।
8.गोल्ड लोन कैसे काम करता है?
गोल्ड लोन (Gold loan) सोने पर दिए जाने वाला एक लोन होता है, यह एक secure लोन होता है,बैंको कुछ संस्थाओं द्वारा ऐसा loan देने में गोल्ड-ज्वेलरी सोने के दूसरे आइटम को अपने पास गिरवी के रूप में रखा जाता है,
और उसके बदले आपको आपकी जरूरत के लिए पैसे दिए जाते हैं।आपके द्वारा दिए गए सोने के आभूषण सोने के जेवरात एवं अन्य आइटम बैंक को एवं संस्थाओं द्वारा लोन के भुगतान की तिथि तक सुरक्षित लॉकर में रखे जाते हैं. इस प्रकार के लोन पर बैंक के बहुत कम ब्याज लेती हैं।इस प्रकार के Loan को हम इमरजेंसी में कभी भी ले सकते हैं|
इसे भी पढ़े –Online EMI Calculator for Personal Loan
9.गोल्ड लोन का क्या फायदा और नुकसान है?
गोल्ड लोन लेने का फायदा-
- गोल्ड लोन पर बहुत कम सिक्योरिटी की जरूरत पड़ती है.
- आप उसे आसानी से ले सकते हैं। इसके लिए आपको केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड के साथ एड्रेस प्रूफ चाहिए होता है।
- गोल्ड लोन आपको इमरजेंसी में बहुत फास्ट मिल जाता है।
- गोल्ड लोन पर बहुत कम सिक्योरिटी शुल्क लगता है।
- आपको घर बैठे लोन प्रोसेसिंग की सुविधा मिल जाती है।
गोल्ड लोन लेने का नुकसान-
- आपके सोने के आइटम और जवाहरात पर निशान और स्क्रैच पड सकते हैं।
- जरूरत पड़ने पर गिरवी में रखें सोने के चीजें और जवाहरात आपको नहीं मिल पाते हैं।
10.Gold loan कितने प्रकार के होते हैं?
गोल्ड लोन तीन प्रकार के होते हैं। गोल्ड लोन, लिक्विड गोल्ड लोन और बुलेट रिपेमेंट गोल्ड लोन हैं। इसमें से आप अपनी सुविधा के हिसाब से ले सकते हैं। गोल्ड लोन आपको बहुत कम ब्याज पर और आसानी से कम सिक्योरिटी के साथ बैंक प्रोवाइड कर देती हैं।
11.किस प्रकार का ऋण सबसे अच्छा है?
आपको मार्केट में कई तरह के loan टाइप देखने को मिल जाते हैं। इसमें से कोई भी अपनी जरूरत के हिसाब से सिलेक्ट कर सकते हैं।
इसमें आप मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन (Muthoot Finance Gold Loan) ले सकते हैं जिसमें आपको बहुत कम प्रीमियम शुल्क लगता है।
Muthoot Finance Gold Loan आप 7 दिन से लेकर 36 महीने तक की अवधि के लिए लोन ले सकते हैं। Muthoot Finance Gold Loan मे आपको बहुत कम दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है।
Muthoot Finance Gold Loan में आपको आसान पेमेंट शेड्यूल मिलता है।
इसे भी पढ़े –Kissht loan app से 1 लाख तक का Instant Loan कैसे प्राप्त करे।
12.गोल्ड लोन कैलकुलेटर
गोल्ड लोन EMI कैलकुलेटर पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
13.क्या विशेष अवसर पर गिरवी रखे गए आभूषण ले सकते हैं?
किसी विशेष अबसर शादी विवाह या अन्य किसी प्रोग्राम पर आप सिक्योरिटी में गिरवी पर रखे गए गोल्ड के जेवरात और सामान को ले सकते हैं, लेकिन यह सुविधा कुछ ही बैंक देती हैं इसके लिए आपको पहले एक एप्लीकेशन देना पड़ता है, आवेदन से पहले आप बैंक और वित्तीय संस्था से इसकी जानकारी ले सकते हैं।
14.गोल्ड लोन पर बैंक कितना शुल्क लेती हैं?
गोल्ड लोन लेने के लिए बैंक के अलग-अलग फीस और चार्जेस लगाती हैं। यह 0.25% + जीएसटी और (न्यूनतम 250 + जीएसटी) हो सकता है,बाकी यह सब loan लेते समय गोल्ड की वैल्यूएशन पर निर्भर करता है।
15.गोल्ड लोन के लिए कौन सा बैंक सबसे अच्छा है?
गोल्ड लोन देने के लिए बैंक के अलग-अलग ऑफर करती हैं, लेकिन बात करें कि सबसे अच्छा गोल्ड लोन लेने के लिए कौन सा बैंक है
तो इसमें आप एसबीआई (SBI Gold Loan) गोल्ड लोन, के साथ जा सकते हैं। यह आपको कम ब्याज दर पर गोल्ड लोन प्रोवाइड कर देते हैं, इसके अलावा आप दूसरे बैंकों के साथ भी संपर्क करके जानकारी ले सकते हैं।
इसे भी पढ़े –Home Loan: Online Apply – Instant Home Loan कैसे प्राप्त करें?
16.गोल्ड लोन का भुगतान न करने पर क्या होता हैं?
अगर आप अपने गोल्ड लोन की समयबद्ध तरीके से Loan रकम को नहीं चुकाते हैं, तो बैंक और संबंधित वित्तीय संसथाओं आपको एक फॉलो-अप रिमाइंडर भेजते हैं,और पेनल्टी के तौर पर लेट फीस और अधिकांश बैंक ब्याज के अलावा कुछ प्रतिशत वार्षिक लेट फीस भी लगाती हैं।
अगर आप इसके बावजूद भी loan की रकम नहीं चुकाते हैं.तो गिरवी में रखे गए लोन के जेवरात और आभूषण पर बैंक और संबंधित वित्तीय संसथाओं का कानूनी अधिकार हो जाता है।और वह उसे जब्त कर सकते हैं। इसके बाद Loan का पैसा बैंकों और वित्तीय संसथाओं द्वारा इसकी नीलामी करके वसूला जाता है।
17.गोल्ड लोन कैसे मिलता है?
- जब आप बैंक या एनबीएफसी, जिस जगह से भी Gold loan लेना चाहते हैं वहां पर आप अपना gold लेकर जाते हैं, तब वह आपके गोल्ड की शुद्धता की जांच करते हैं। गोल्ड का बजन उसकी प्योरिटी और मार्केट वैल्यू के आधार पर इसका आंकलन करते हैं,
- इसके बाद आपने जिस दिन Gold loan लेने का आवेदन किया है,उसी दिन की मार्केट वैल्यू के हिसाब से आपकी Loan की राशि तय की जाती है।
- Gold loan लेने के लिए बहुत कम सिक्योरिटी और डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है,आपके पास केवल पहचान पत्र या आधार कार्ड के साथ Address Proof होना चाहिए।अगर आप सोने के जेवरात लोन के रूप में रखते हैं,तो केवल सोने का ही आंकलन किया जाता है,
- दूसरे मटेरियल की वैल्यू नहीं लगाई जाती है।अगर आप 24 कैरेट के सोने सिक्के गिरवी रखते हैं,तो यह किसी बैंक द्वारा जारी किए जाने चाहिए। किसी अदर व्यक्ति या फिर सुनार के द्वारा दिए गए सोने के सिक्के मान्य नहीं होते हैं?
SBI बैंक गोल्ड लोन के लिए आवेदन कैसे करें
आप नीचे दिए गए वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन एसबीआई गोल्ड लोन का एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। इसमें आपको अपना नाम मोबाइल नंबर पिन कोड आदि दर्ज करके फॉरवर्ड करना है।
आवेदन फॉर्म पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
इसे भी पढ़े –HDFC Bank Personal Loan Kaise Le | HDFC Bank Se Loan Kaise Milta hai | HDFC Personal Loan Apply Online
आज की पोस्ट में आपने जाना आप किस तरह से गोल्ड लोन ले सकते हैं? गोल्ड लोन लेने के क्या फायदे होते हैं? आपको गोल्ड लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है? और आपको गोल्ड लोन कहां से लेना चाहिए बहुत कुछ आपने इस पोस्ट में जाना है। अगर आपको इस पोस्ट से थोड़ी सी भी जानकारी मिली है, तो आप इस पेस्ट को अपने दोस्तों में शेयर कर सकते हैं।