HDFC Credit Card
आज के समय में हर किसी की अपनी daily जरूरते और खर्चे होते हैं, जिसे हम डेली basic पर पूरा करते हैं इसके लिए हमें हर दिन कुछ पैसों की जरूरत रहती है,
जिससे कि हम ऑनलाइन शॉपिंग कर सके और कोई भी अपनी लाइफ स्टाइल की वस्तुओं को खरीद सके,इसके लिए आपको कुछ ऐसा चाहिए होगा जो कि अगर हमारे पास पैसे भी नहीं है तब भी आप अपनी जरूरत के सामान को खरीद सके। तो इसके लिए बैंक आपको Credit Card का ऑप्शन देती हैं, जिससे आप अगर आपके पास पैसे नहीं है तो भी आप इसका यूज करके ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं और अपनी जरूरत का सामान खरीद सकते हैं।
HDFC बैंक भारत का सबसे ज्यादा क्रेडिट कार्ड देने वाला बैंक है। क्रेडिट कार्ड एटीएम की तरह एक छोटा सा कार्ड होता है जो बैंक अपने कस्टमर को देते हैं, जो की लोगों की डेली लाइफ स्टाइल की जरूरत,और उपभोक्ताओं के खर्चों की आदत को पूरा करने के लिए बैंकों द्वारा दिया जाता है।
इसमें हर कार्ड की अपनी अलग लिमिट होती है, HDFC बैंक द्वारा कई टाइप के Credit Card अपने ग्राहकों को प्रदान किए जाते हैं इसमें कुछ Credit कार्ड बहुत ज्यादा फेमस हैं। तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपको बताएंगे की आप किस तरह से HDFC Bank का Credit Card ले सकते हैं? और हमे कौन सा HDFC Credit Card लेना चाहिए, एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड पर कितना चार्ज लगाता है? HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड को आप किस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं? HDFC Bank कितने प्रकार के Credit Card प्रदान करता है।
Credit Card का वार्षिक शुल्क क्या होता है? Credit Card लेने के लिए किस-किस डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है? क्या कोई भी Credit Card ले सकता है? क्या हमें Credit Card लेना चाहिए? क्रेडिट कार्ड लेने के क्या-क्या फायदे और नुकसान होते हैं? Credit Card लेने से पहले क्या-क्या बातों का ध्यान रखना चाहिए?
यह सब और इसके साथ कुछ और भी इस पोस्ट में आपको बताने वाले हैं, तो दोस्तों ज्यादा टाइम न लेते हुए इस पोस्ट को शुरू करते हैं।
1.HDFC Credit Card क्या है?
HDFC Credit Card एटीएम की तरह एक छोटा सा कार्ड होता है जो बैंक अपने कस्टमर को देते हैं, जो की लोगों की डेली लाइफ स्टाइल की जरूरत,और उपभोक्ताओं के खर्चों की आदत को पूरा करने के लिए बैंकों द्वारा दिया जाता है। HDFC बैंक द्वारा कई टाइप के Credit Card अपने ग्राहकों को प्रदान किए जाते हैं| इसमें हर कार्ड की अपनी अलग लिमिट होती है, इसमें कुछ Credit कार्ड बहुत ज्यादा फेमस हैं।
HDFC बैंक 40 से ज्यादा अलग अलग टाइप के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है, इसमें HDFC रेगलिया Credit Card, HDFC मनी बैक Credit Card, HDFC रेगलिया फर्स्ट क्रेडिट कार्ड बाजार में सबसे ज्यादा प्रचलित HDFC Credit Card में से एक है।
इसे भी पढ़े –Kissht loan app से 1 लाख तक का Instant Loan कैसे प्राप्त करे।
2.हमे कौन सा HDFC Credit Card लेना चाहिए
HDFC बैंक 40 से ज्यादा अलग अलग टाइप के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है,इसमें हर कार्ड की अपनी अलग लिमिट होती है,
इसमें HDFC रेगलिया Credit Card, HDFC मनी बैक Credit Card, HDFC रेगलिया फर्स्ट क्रेडिट कार्ड बाजार में सबसे ज्यादा प्रचलित HDFC Credit Card में से एक है। हालांकि इतने सारे Credit card के टाइप में से आपको कोई एक सही Credit Card चुनना मुश्किल हो जाता है, फिर भी दोस्तों यहां पर कुछ नाम दे रहे हैं जिसमे से आप किसी एक का चयन कर सकते हैं।
- HDFC रेगालिया Credit Card 2,500। शॉपिंग व ट्रैवल ₹ 90,000 प्रतिमाह
- HDFC मनीबैक Credit Card 500 रिवॉर्ड व शॉपिंग ₹ 13,500 प्रतिमाह
- HDFC मिलेनिया Credit Card 1,000 कैशबैक ₹ 25,000 प्रतिमाह
- HDFC टाइटैनियम Credit Card 500 मूवीज़ व डाइनिंग ₹ 15,000 प्रतिमाह
- HDFC प्लैटिनम टाइम्य Credit Card 1,000 मूवीज़ व डाइनिंग ₹ 30,000 प्रतिमाह
- HDFC डाइनर्स क्लबमाइल्स Credit Card 1,000 ट्रैवल ₹ 30,000 प्रतिमाह
- HDFC डाइनर्स क्लब रिवॉर्ड्स Credit 1,000 रिवॉर्ड ₹ 30,000 प्रतिमाह
- HDFC डाइनर्स क्लब ब्लैकCredit Card 10,000 ट्रैवल ₹ 1,75,000 प्रतिमाह
- HDFC इंडियन ऑयल Credit Card 500 फ्यूल ₹ 10,000 प्रतिमाह
- HDFC डाइनर्स क्लब प्रिविलेज Credit Card 2,500 रिवॉर्ड व शॉपिंग ₹ 40,000 प्रतिमाह
3.एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड पर कितना चार्ज लगाता है
एचडीएफसी बैंक कई तरह के Credit Card अपने ग्राहकों को देती है,इसमें हर कार्ड की अपनी अलग लिमिट होती है, इसमें अलग-अलग Credit Card का अलग-अलग चार्ज रहता है। यहां पर आप देख सकते हैं,नीचे एक सूची दी है इसे देखकर आप पता लगा सकते हैं।
Name of Card Annual fess Special for Required Minimum Salary
- HDFC रेगालिया Credit Card 2,500 शॉपिंग व ट्रैवल ₹ 90,000 प्रतिमाह
- HDFC मनीबैक Credit Card 500 रिवॉर्ड व शॉपिंग ₹ 13,500 प्रतिमाह
- HDFC मिलेनिया Credit Card 1,000 कैशबैक ₹ 25,000 प्रतिमाह
- HDFC टाइटैनियम Credit Card 500 मूवीज़ व डाइनिंग ₹ 15,000 प्रतिमाह
- HDFC प्लैटिनम टाइम्य Credit Card 1,000 मूवीज़ व डाइनिंग ₹ 30,000 प्रतिमाह
- HDFC डाइनर्स क्लबमाइल्स Credit Card 1,000 ट्रैवल ₹ 30,000 प्रतिमाह
- HDFC डाइनर्स क्लब रिवॉर्ड्स Credit 1,000 रिवॉर्ड ₹ 30,000 प्रतिमाह
- HDFC डाइनर्स क्लब ब्लैकCredit Card 10,000 ट्रैवल ₹ 1,75,000 प्रतिमाह
- HDFC इंडियन ऑयल Credit Card 500 फ्यूल ₹ 10,000 प्रतिमाह
- HDFC डाइनर्स क्लब प्रिविलेज Credit Card 2,500 रिवॉर्ड व शॉपिंग ₹ 40,000 प्रतिमाह
4.HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड को आप किस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं?
HDFC बैंक कई तरह के क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को देती है। इसमें हर कार्ड की अपनी अलग लिमिट होती है, जिसका उपयोग अलग तरीके से कर सकते हैं। दोस्तों आप इससे ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं.
अगर आप कहीं पर घूमने जा रहे हैं तो उसके लिए स्पेशली अलग Credit Card आपको मिल जाता है और जहां पर भी आप घूमने जाए इस कार्ड को दिखा कर आप उससे पेमेंट कर सकते हैं और अपनी अपनी जरूरत का जो भी सामान है उसे खरीद सकते हैं।
5.HDFC Bank कितने प्रकार के Credit Card प्रदान करता है।
HDFC बैंक 40 से ज्यादा अलग अलग टाइप के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है,इसमें हर कार्ड की अपनी अलग लिमिट होती है.
इसमें HDFC रेगलिया Credit Card, HDFC मनी बैक Credit Card, HDFC रेगलिया फर्स्ट क्रेडिट कार्ड बाजार में सबसे ज्यादा प्रचलित HDFC Credit Card में से एक है।
6.Hdfc Credit Card का वार्षिक शुल्क क्या होता है?
एचडीएफसी बैंक कई तरह के Credit Card प्रदान करता है जिसमें हर एक का अपना अलग-अलग वार्षिक शुल्क होता है और उसी के हिसाब से आपको Credit Card दिया जाता है। वार्षिक शुल्क आप को दिए जाने वाले सर्विस के लिए लिया जाता है जिससे कि आप उस Credit Card का पूरे साल यूज़ कर सकें.
लेट पेमेंट शुल्क
- ₹0 से ₹200 तक की राशि के लिए ₹ 0 शुल्क लिया जाता है
- ₹200 से ₹500 तक की राशि के लिए ₹100 शुल्क लिया जाता है
- ₹500 से ₹1,000 तक की राशि के लिए ₹400 शुल्क लिया जाता है
- ₹1,000 से ₹1,0000 तक की राशि के लिए ₹600 शुल्क लिया जाता है
- ₹10,000 से ₹25,000 तक की राशि के लिए ₹800 शुल्क लिया जाता है
- ₹25,000 से अधिक की राशि के लिए ₹950 शुल्क लिया जाता है
7.Credit Card लेने के लिए किस-किस डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है?
Identity Proof: आपके पास में पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, फोटो क्रेडिट कार्ड, सेंट्रल एंड स्टेट गवर्नमेंट स्कूल गवर्नमेंट प्रूफ आईडी आदि में से कोई भी होना चाहिए|
Resident Proof: आपके पास आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, वोटर आईडी कार्ड, लेटर फ्रॉम रिकॉग्नाइज पब्लिक अथॉरिटी, टेलिफोन बिल, इलेक्ट्रिसिटी बिल, वाटर बिल, 3 months old नहीं होना चाहिए।
Income Proof में आपके पास सैलरी स्लिप 3 महीने से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए, बैंक Statement 3 महीने से ज्यादा पुराना नहीं होनी चाहिए ITR, फॉर्म 16 आदि इनमें से कोई एक होना चाहिए।
इसे भी पढ़े –Bandhan Bank Credit Card |Bandhan Bank One Credit Card Apply Online
8.क्या कोई भी Credit Card ले सकता है?
- आपकी उम्र 21 साल से 60 साल के बीच (नौकरी पेशा है तो) होनी चाहिए
- आपकी उम्र 21 से 65 साल के बीच (स्वयं के बिजनेस के लिए)
- HDFC Credit Card नौकरीपेशा और स्वरोजगार दोनों के लिए उपलब्ध है
- इस कार्ड की सुविधा बड़े बड़े शहरों जैसे कि हैदराबाद बेंगलुरु मुंबई पुणे नोएडा दिल्ली गाजियाबाद गुड़गांव आदि में मिल जाती है।
9.Credit Card लेने के क्या-क्या फायदे और नुकसान होते हैं?
Credit Card फायदे- (Credit Card benefits)
- क्रेडिट कार्ड से आप अपने खाते में जमा राशि से ज्यादा खरीदारी कर के कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं जिसको आप बाद में bank को वापस कर सकते हैं
- बैंक के ग्राहकों को लुभाने के लिए क्रेडिट कार्ड का यूज करने पर आपको रिवॉर्ड पॉइंट देती हैं जिसका यूज़ ऑफ शॉपिंग करने में कर सकते हैं
- क्रेडिट कार्ड पर आपको कंपलीमेंट्री की सर्विस भी उपलब्ध होती है
Credit Card नुकसान-
- दोस्तों आप के खाते में मिनिमम बैलेंस होने पर आपके मोबाइल पर मैसेज आते हैं, लेकिन कैट कार्ड होने पर bank मैसेज नहीं भेजती हैं वह नहीं चाहती कि आप टाइम से पैसे नही जमा कर सके और बैंक आपसे लेट फीस भरवा लेती हैं।
- आपको ईएमआई के नाम पर कुछ नहीं मिलता बैंक आपको जीरो परसेंट फ्री एमआई का ऑफर देती है लेकिन इन पर शर्तें और नियम इतने लागू होते हैं, अगर आप इसका उल्लंघन करते हैं तो आप को 5 या 10 नहीं बल्कि 20% तक ब्याज चुकाना पड़ सकता है।
- अक्सर लोग अपने क्रेडिट कार्ड को उसके ऊपर वाले कार्ड में अपग्रेड करवाने की सोचते हैं, बैंक पहले से ही इस चीज का मौका ग्राहक को देती हूं और ग्राहक से 500 से ₹700 अपडेट चार्ज ले लेती हैं।
10.Credit Card लेने से पहले क्या-क्या बातों का ध्यान रखना चाहिए?
बैंक के कई तरह के Credit Card अपने ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराती हैं, आपको Credit Card लेने से पहले यह देखना है कि आपको किस टाइप का Credit Card की जरूरत है।
उसी टाइप का आपको Credit Card लेना चाहिए। अगर आप किसी Others Type का Credit Card ले लेते हैं और फिर उसे अपडेट कर आते हैं तो आपको 500 ₹700 अपग्रेड चार्ज बैंक को देना पड़ता है। बैंक आपको कई तरह के ऑफर भी देती हैं अलग-अलग Credit Card पर तो आपको Credit Card लेने से पहले ऑफर को भी एक बार चेक कर लेना चाहिए।
11.HDFC Credit Card को ऑनलाइन कैसे Apply करें?
- सबसे पहले आपको HDFC Bank की वेबसाइट पर visit जाना है
- उसके बाद आपको Personal वाले option पर क्लिक करना है
- उसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड को select करना है
- इसके बाद HDFC Bank One Credit Card को चुनना है
- इसके बाद आपको कॉल वापस करने का एक option मिलेगा
- इसके बाद आपको अपना Name लिखना है
- फिर अपना मोबाइल नंबर और साथ में आपको बैंक की तरफ से एक कॉल आएगा।
- Verification करने के बाद आप की Application को आपकी योग्यता के अनुसार Accept कर दिया जाएगा
- इसके बाद आपके घर पर 15 दिन के अंदर कार्ड मिल जाता फिर आप इसे कहीं पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े –ICICI Bank |Personal Loan:ICICI बैंक से Personal Loan के लिए कैसे Apply करें
अपको इस पोस्ट में जानकारी मिली की आप किस तरह से एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड को ले सकते हैं, कार्ड लेने के लाभ और नुकसान क्या है इसे आप इस तरह से अप्लाई कर सकते हैं.और उस पर कितना बैंक चार्जर लेते हैं यह सारी बातें और भी बहुत कुछ आपको इस पोस्ट में जानकारी मिली, अगर आपको इस जानकारी से थोडी भी help मिली हो. तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों में शेयर करें तो आपसे Next पोस्ट में फिर मिलते है ✓ टेक केयर.