HDFC BANK से Instant Home Loan कैसे प्राप्त करें?
Home Loan की आवश्यकता क्यों है?
हर किसी का सपना होता है कि उसका अपना घर हो लेकिन आज महंगाई के इस दौर में घर बनाना बहुत मुश्किल हो गया है। महंगाई बढ़ने के साथ-साथ खर्चे भी बढ़ जाते हैं जिस वजह से Income का एक बड़ा हिस्सा परिवार के पालन पोषण और अपने अच्छे जीवन यापन में खर्च हो जाता हैं।
अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो आपको भी अपना घर बनाने के लिए पैसों की जरूरत होगी,दोस्तों आज हम आपकी इस परेशानी को दूर करने वाले हैं। दोस्तों घर बनाने के लिए हमें काफी बड़ी राशि की जरूरत होती है जिसे किसी व्यक्ति विशेष से जुटा पाना बहुत मुश्किल होता है.
इसलिए हम बैंक से या किसी अन्य जगह से Loan लेकर अपनी जिंदगी का एक सुनहरे घर का सपना पूरा करते हैं। अपना घर खरीदना एक बड़ा कदम है यह आपके जीवन का सबसे संतोषजनक अनुभव भी होता हैं। Home Loan आपके लिए अपना खुद के घर का सपना पूरा करने का सर्वोत्तम तरीकों में से एक है।
अब बात आती है कि हमें किस जगह से,किस बैंक से, कितने समय के लिए लोन मिल सकता है और हमें किस-किस कागजात की जरूरत होती है. Home Loan पर कितने पर्सेंट ब्याज बैंक लगाते हैं, Home Loan लेने से पहले यह सारी बातें जान लेना बहुत ज्यादा जरूरी होता है क्योंकि लोन लेने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि हमारे पास क्या-क्या जरूरी डॉक्यूमेंट होनी चाहिए. जिससे कि हमें लोन मिलने में आसानी हो और हमें ज्यादा भटकना नहीं पड़े।
इसे भी पढ़े –Kissht loan app से 1 लाख तक का Instant Loan कैसे प्राप्त करे।
आज हम जिस बैंक से Home Loan लेने के बारे में बात करने जा रहे हैं उस बैंक का नाम है- HDFC BANK 🏦 Home loan. दोस्तों हम यहां पर जानेंगे HDFC बैंक से हम किस तरह से Home Loan ले सकते हैं, यहां से हमें कितने पर्सेंट ब्याज पर लोन मिलता है,कितने समय के लिए हम यहां पर लोन ले सकते हैं और लोन लेने से पहले हमें किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
1.HDFC बैंक से कितना Home Loan ले सकते हैं?
आप एचडीएफसी बैंक से 30 लाख से 2 करोड़ तक का होम लोन ले सकते हैं जिस पर अलग-अलग दर से बैंक ब्याज लगाता है और इसके साथ बैंक आपसे 1.5% या फिर (अधिकतम ₹3000) तक का प्रोसेसिंग शुल्क भी लगाता हैं।
2.HDFC बैंक से कितने समय के लिए Home Loan मिलेगा?
एचडीएफसी बैंक से 30 वर्षों तक के लिए Home Loan ले सकते हैं जिस पर बैंक अलग-अलग दर से ब्याज लगाते हैं। और आपको भुगतान के कई सारे विकल्प भी देते हैं।
3.HDFC बैंक से Home Loan पर कितना ब्याज लगेगा?
होम लोन की ब्याज दर 6.7% से शुरू होती हैं जो कि अलग-अलग लोन की अवधि के हिसाब से बढ़ती जाती हैं। होम लोन की ब्याज दरें 8.60% से लेकर 11.15% प्रति वर्ष तक होती हैं।
अलग-अलग बैंक अलग-अलग ब्याज दरें देते हैं। महिलाओं के लिए होम लोन 6.7% से 7.95% तक बैंक से मिलना शुरू है और पुरुषों के लिए 6.7% से 8% तक बैंक से मिलना शुरू है। लोन की ब्याज दर समय अवधि के हिसाब से कम ज्यादा होती है।
4.HDFC बैंक से Home Loan लेने के लिए किन-किन documents की जरूरत होगी?
Home loan required documents
1.Salaried Person को Home loan लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज:
- आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए
- आपके पास पहचान, निवास और आयु प्रमाण होना चाहिए
- आपका इनकम टैक्स रिटर्न या फॉर्म 16 भरा होना चाहिए
- आपके पास पिछले 3 महीने की सैलरी-स्लिप्स होनी चाहिए
- आपके पास पिछले 6 महीने के बैंक स्टेटमेंट होने चाहिए
- इसके साथ साथ प्रोसेसिंग फीस चेक और विधिवत हस्ताक्षरित फोटो के साथ आवेदन पत्र होना चाहिए
इसे भी पढ़े –मैक्स बूपा हेल्थ रिचार्ज क्या है? Max Bupa Health Recharge Review
2.Self Employed Professional के लिए आवश्यक दस्तावेज:
- आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए
- आपके पास व्यावसायिक शुरू करने का का प्रमाण होना चाहिए
- आपके पास पहचान पत्र, निवास और आयु प्रमाण पत्र होना चाहिए
- इनकम टैक्स रिटर्न या फॉर्म 16 होना चाहिए
- आपके पास 3 साल का व्यवसाय निरंतरता का प्रमाण होना चाहिए
- आपके पास पिछले 6 महीने के बैंक स्टेटमेंट होनी चाहिए
- आपके पास Education प्रमाण पत्र और व्यावसायिक अस्तित्व का प्रमाण पत्र होना चाहिए
- आय की गणना के साथ पिछले 3 वर्षों का आयकर रिटर्न होना चाहिए
- पिछले 3 वर्षों का सीए प्रमाणित / लेखापरीक्षित बैलेंस शीट और लाभ और हानि खाता भी आपके पास होना चाहिए
- इसके साथ प्रोसेसिंग फीस चेक तथा विधिवत हस्ताक्षरित फोटो के साथ आवेदन पत्र होना चाहिए
3.Self Employed Non Professional के लिए आवश्यक दस्तावेज
- व्यापार की प्रोफ़ाइल
- आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए
- आपके पास व्यावसायिक शुरू करने का का प्रमाण होना चाहिए
- आपके पास पहचान पत्र, निवास और आयु प्रमाण पत्र होना चाहिए
- इनकम टैक्स रिटर्न या फॉर्म 16
- 3 साल का व्यवसाय निरंतरता प्रमाण
- पिछले 6 महीने के बैंक स्टेटमेंट चाहिए
- आय की गणना के साथ पिछले 3 वर्षों का आयकर रिटर्न
- पिछले 3 वर्षों का सीए प्रमाणित / लेखापरीक्षित बैलेंस शीट और लाभ और हानि खाता होना चाहिए
- इसके साथ साथ प्रोसेसिंग फीस चेक एवं विधिवत हस्ताक्षरित फोटो के साथ आवेदन पत्र होना चाहिए
5.HDFC बैंक से Home Loan कौन ले सकता है?
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए
- आपकी उम्र 21 साल होनी चाहिए
- दोस्तों इसके साथ ऊपर जो भी जरूरी कागजात बताई गई है वह सारी फुलफिल करनी चाहिए तभी आप होम लोन लेने के लिए Eligible होंगे
6.Why HDFC बैंक Home Loan?
एचडीएफसी बैंक न्यूनतम प्रोसेसिंग फीस और ब्याज दर के साथ आपको Home Loan प्रोवाइड करता है. इसके साथ आपको लोन की ईएमआई को भुगतान करने के लिए कई सारे विकल्प भी मिल जाते हैं, और बैंक महिलाओं को कुछ स्पेशल ब्याज दरों में रियायत भी देता है
7.HDFC बैंक से Home Loan के लिए कैसे Apply करें?
एचडीएफसी बैंक से होम लोन लेने के लिए आप कई तरह से अप्लाई कर सकते हैं. इसमें आप HDFC बैंक की website पर ऑनलाइन आवेदन, HDFC नेटबैंकिंग,HDFC बैंक या HDFC लिमिटेड की वेबसाइट जैसे विभिन्न प्लेटफार्मों के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
इसके अलावा आप HDFC होम लोन के लिए पैसाबाज़ार.कॉम के द्वारा Online आवेदन कर सकते हैं। HDFC होम लोन के लिए आवेदन इस प्रकार कर सकते हैं
- सबसे पहले आप Paisabazaar.com के होम लोन पेज पर जाएं।
- यहां पर आपको होम लोन आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए ऑप्शन मिलेगा यहां पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप आवश्यक लोन राशि, आवश्यक होम लोन (Home Loan) के प्रकार आदि को पढ़कर इसमें आवश्यक जानकारी भरें।
- जो भी डॉक्यूमेंट आप से मांगी जाते हैं सारे की जानकारियां वहां पर दे दे यह सारा प्रोसेस पूरा करने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर दें,
- उसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा और इसे आप Verify कर दें इसके बाद आप अपने Home Loan का स्टेटस चेक करते रहें,
- दोस्तों लोन का फॉर्म वेरीफाई होने के बाद आपके अकाउंट में कुछ दिनों के बाद बैलेंस जमा कर दिया जाता है
आज की इस पोस्ट में हमने जाना कि आप किस तरह से अपना ड्रीम घर बनाने के लिए बैंक से Home Loan ले सकते हैं,आपको Home Loan लेने के लिए क्या-क्या काम करना पड़ेगा. और आपके पास क्या-क्या डॉक्यूमेंट होनी चाहिए,आपको कितने परसेंट ब्याज पर लोन मिलता है यह सारा कुछ इस पोस्ट में हमने बताया है, अगर आपको यह जानकारी से थोड़ा भी फायदा मिला है.
तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमारे इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें। आपने अपना कीमती टाइम हमारी वेबसाइट पर दिया इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद तो मिलते हैं आपसे अगली पोस्ट में.
इसे भी पढ़े –Navi App Review- पाएं 5 लाख तक का लोन घर बैठे |