What is Cashless health insurance? | Best cashless health insurance in India
What is Cashless health insurance?
Cashless health insurance, कैशलेस सेटलमेंट का एक तरीका है जहां पॉलिसी होल्डर को इलाज के लिए किसी तरह का कोई भी कैश का भुगतान नहीं करना पड़ता है। यहाँ हम जानेगे कि What is Cashless health insurance? | Best cashless health insurance in India.
दोस्तों Cashless health insurance के अंतर्गत बीमा धारक कंपनियों को प्रीमियम की राशि लगातार देते रहते हैं। यह राशि व्यक्ति की भविष्य में होने वाली अस्मिक घटना,इमरजेंसी, के लिए कंपनी से मिलने वाली इलाज की राशि के लिए देते हैं।
क्योंकि कोई नहीं जानता कि भविष्य में कब किसके साथ क्या हो जाए। ऐसी स्थिति से बचने के लिए बहुत से व्यक्ति बीमा कंपनियां से Cashless health insurance कराते हैं। इसके अंतर्गत व्यक्ति कुछ प्रीमियम की राशि बीमा कंपनी में जमा करते रहते हैं,
जिससे कि जब कभी व्यक्ति को किसी घटना या इमरजेंसी में अस्पताल में भर्ती होना पड़े और वहां पर आपसे बहुत मोटी राशि को अस्पताल में जमा करने के लिए बोला जाए,परन्तु आपके पास इतनी बड़ी राशि भुगतान करने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं होती है,
जिससे मरीज़ का इलाज समय से नहीं हो पाता है और वह अस्मिक मृत्यु को प्राप्त हो जाता हैं। इस Cashless health insurance में किसी घटना या इमरजेंसी में जब आपको कभी हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ता है तो उस समय आप अस्पताल को किसी तरह का कोई भी इलाज के लिए भुगतान नहीं करते हैं।
इसका भुगतान Cashless health insurance कंपनियां करती हैं, क्योंकि ग्राहक पहले ही कंपनियों को पैसे का भुगतान प्रीमियम के रूप में दे चुके होते हैं।
इसे भी पढ़े –गोटोकैश एप क्या है? |GotoCash App से loan कैसे मिलता है?
इस तरह मरीज के अस्पताल में भर्ती होने पर जो भी इलाज का खर्चा होता है, वह कंपनियां स्वयं अस्पताल को भुगतान करते हैं। इसीलिए Cashless health insurance से कभी भी आत्मिक घटना, या किसी गंभीर स्थिति में किसी व्यक्ति को अस्पताल में एडमिट करने या पहले से प्लानिंग कर किसी व्यक्ति के अस्पताल में एडमिट होने पर जो भी अस्पताल का खर्चा होता है.
वह सारा खर्चा बीमा कंपनियां भुगतान करती हैं। अस्पताल में भर्ती मरीज,या उसके सहायकों को इलाज की कोई भी राशि का भुगतान नहीं करना पड़ता है।
इससे किसी व्यक्ति को कभी भी गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती करने पर इलाज की राशि की टेंशन और तुरंत अस्पताल में इलाज की सुविधा उपलब्ध हो जाने से मरीज की जिंदगी बच जाती है।
What is a Cashless medical card?
Cashless medical card एक आईडेंटिटी कार्ड होता हैं, यह अलग अलग डिज़ाइन के होते है.यह जिस व्यक्ति के नाम से कैशलेस हेल्थ प्रीमियम किया जाता है, उस व्यक्ति को दिया जाता है।
इस कार्ड पर व्यक्ति का नाम, एनरोलमेंट आईडी, मोबाइल नंबर, ब्लड ग्रुप, पिन कोड तथा पूरा एड्रेस लिखा रहता है।कुछ पर केबल कार्ड नंबर, कार्ड डेट, और व्यक्ति का नाम होता है। यह एक आईडेंटी प्रूफ का काम करता है,
जब कभी किसी व्यक्ति को अस्पताल में इमरजेंसी में या किसी पूर्व प्लानिंग के अनुसार इलाज के लिए ले जाया जाता है, तो उस अस्पताल में उस व्यक्ति का यह आईडेंटिटी कार्ड दिखा दिया जाता है,
जिससे कि अस्पताल में जो भी इलाज का खर्चा होता है उसका बिल अस्पताल Cashless health insurance कंपनी को भेज देता है और वह बीमा कंपनी उस पर क्लेम कर उसकी राशि का भुगतान कर देते हैं।
Best Cashless Medical Insurance in India
HDFC ERGO Cashless Health Insurance(policy)
HDFC ERGO Health Insurance plan एक health insurance के Field में काम करने वाली well known कंपनी है। इससे आप अपनी और अपने परिवार की health की सेफ्टी के लिए HDFC ERGO Health Insurance plan ले सकते हैं।
HDFC ERGO Insurance के अंतर्गत आप ₹13 per day* के हिसाब से Health Insurance Policy ले सकते हैं। ERGO Health Insurance के अधीन आपको Cashless इलाज की सुविधा दी जाती है, इसके द्वारा जब आपको कभी भी, किसी आत्मिक घटना, इमरजेंसी में किसी hospital में भर्ती करना पड़ता है,
तो जो भी वहां पर इलाज का खर्च होता है, उसे आपको hospital को Pay नहीं करना पड़ता है, इसका सारा खर्च ERGO Health Insurance plan के द्वारा किया जाता है। Explore more…
इसे भी पढ़े –गोटोकैश एप क्या है? |GotoCash App से loan कैसे मिलता है?
Star Health cashless insurance (Policy)
Star Health Insurance Policy आपके Family के स्वस्थ और सुरक्षा के लिए है। आपके परिवार का health और सुरक्षित होना आप की दुनिया है।
Star health Insurance plan के अधीन आप अपने परिजनों को किसी अश्मिक घटना, Emergency,और आपातकाल जैसी स्थिति में Star health cashles Insurance प्लान आपकी काफी मदद करता है,
इसके द्वारा आप सभी चिंताओं से मुक्त हो जाते हैं, और यह आपके लिए एक तरीके से Life Saving का काम करते हैं। Explore more…
CICI Lombard Cashless Medical Insurance (Policy)
CICI Lombard Cashless Medical insurance policy के अंतर्गत आपको cashless medical की सुविधा मिलती है। इसके द्वारा भी आप किसी भी हॉस्पिटल में किसी Emergency या किसी घटना, एक्सीडेंट या आपातकाल जैसी स्थिति में आप इसकेे अंतर्गत इलाज करा सकते हैं.
इसके लिए आपको अस्पताल में कोई भी इलाज के लिए पैसा जमा नहीं करना पड़ता है। और कितना भी बड़ा खर्चा हो वह सारा कुछ ICICI Lombard Cashless Medical इंश्योरेंस policy द्वारा कवर किया जाता है। Explore more….
Max Bupa Cashless Health Insurance (Policy)
Max Bupa health Insurance policy, Health Insurance के क्षेत्र में काफी फेमस कंपनी है। यह Cashless health Insurance policy की सुविधा प्रदान करती है। हमें अपनी हेल्थ, Sefty और स्वास्थ्य के लिए बहुत चिंतित और सक्रिय रहना पड़ता है।
भविष्य में होने वाली किसी भी घटना यह विपत्ति पर किसी का कोई जोर, अधिकार नहीं होता है। और यह अचानक से घट जाती हैं। इसलिए हमें इसका पहले से ही ध्यान रखते हुए कोई हेल्थ पॉलिसी करा लेनी चाहिए। Explore more….
Bajaj Allianz Health Insurance Cashless
What is Bajaj Allianz Cashless Treatment?
Bajaj Allianz Cashless Treatment की सुविधा प्रदान करती है।Bajaj Allianz Health Insurance इसके द्वारा अपने ग्राहकों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास करती है,और उन्हें स्वस्थ रखने और लंबी लाइफ जीने के लिए नई नई योजनाएं एवं क्रियाकलापों को अपनाती रहती है,
यह भी हेल्प एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी लंबे समय से काम कर रही हैं। भारत में बढ़ते चिकित्सा खर्चों ने स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों को अब एक आवश्यकता का जरिया बना दिया है। कैशलेस स्वास्थ्य बीमा सेवा चिकित्सा बिलो को बीमा कंपनी द्वारा सीधे भुगतान करने की अनुमति देती है। Explore more….
How does cashless Insurance work?
आज के समय में अधिकांश स्वास्थ्य बीमा कंपनियों के पास अस्पतालों का एक पैनलबद्ध नेटवर्क है। जहां कैशलैस मेडिकोज पॉलिसी रखने वाले बीमित रोगियों को इलाज के लिए भुगतान नहीं करना पड़ता है। बीमा कर्ता द्वारा शुल्क का भुगतान सीधे अस्पताल को किया जाता है।
इसे भी पढ़े –Star Health Insurance क्या है?
कैशलेस उपचार के प्रकार (Types of cashless treatmen)
नियोजित दावा-(Planned claim)नियोजित दावे के साथ, एक बीमाधारक को दो-तीन दिन पहले अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी होती है। ऐसे दावों में, उसे निर्धारित उपचार से कम से कम कुछ दिन पहले अस्पताल से पूर्व-प्राधिकरण फॉर्म लेने के लिए कहा जाता है।
आपातकालीन दावा- (Emergency claim)जब किसी बीमित व्यक्ति को गंभीर बीमारी या स्थिति की अचानक शुरुआत के कारण तत्काल अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता होती है, तो इसे आपातकालीन दावे के रूप में जाना जाता है।
कैशलेस उपचार के क्या लाभ है?
कैशलेस उपचार के लाभ-
- इंश्योरेंस कंपनी इस चिकित्सा पद्धति के दौरान सहायता प्रदान करते हैं।
- यह बीमारी से लड़ने के लिए काफी राहत का स्रोत बनते हैं,और पैसे की कमी को पूरा करते हैं।
- यह पैसे की कवरेज की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करते हैं। यात्रा के दौरान आपके स्वस्थ को मजबूत करता है।
- इसके द्वारा आप इनकम टैक्स में सेक्शन 80D से छूट के लिए इलेजिबल हो जाते हो।
कैशलेस उपचार का लाभ उठाने के लिए ध्यान रखने योग्य महत्वपूर्ण बातें
- bajaj allianz health insurance उपचार की सुविधा केवल नेटवर्क वाले अस्पताल में उपलब्ध होती है।
- यदि कैशलेस दावे को अस्वीकार कर दिया जाता है तो आपको अस्पताल के खर्च का भुगतान अपनी जेब से करना होता है फिर बाद में उसकी पूर्ति पूर्ति के लिए आवेदन करना होता है।
- उपचार के दौरान या उससे पहले बीमा कंपनी /DPO को समय पर सूचना देना अनिवार्य होता है। बीमा कंपनी /तृतीय पक्ष, प्रशासन के द्वारा आवश्यक दस्तावेज, मूल चिकित्सक की रिपोर्ट और नुस्खे प्रस्तुत किए जाने चाहिए।
- bajaj allianz cashless इंश्योरेंस का लाभ उठाने के लिए अस्पताल में दाखिल होने के समय आपको स्वास्थ्य बीमा कार्ड दिखाना अनिवार्य होता है।
- health cashless का लाभ के लिए प्रत्येक बीमा कंपनी के अपने अलग नियम और शर्तें होती हैं इसलिए नीति शब्दों को ध्यान से पढ़ना और समझना महत्वपूर्ण है।
कैशलैस इंश्योरेंस/Treatment के नुकसान
- इसमें आपको सेवा शुल्क देना पड़ता है।
- पंजीकरण से पहले पंजीकरण शुल्क,प्रवेश शुल्क आपको देना पड़ता है।
- ऑक्सीजन, मास्क, सीरीज, डायपर, आदि संबंधित व्यय करने पड़ते हैं।
- प्रसाधन सामग्री करना पड़ता है। परिचारक की फीस का भुगतान खुद करना पड़ता है।
इसे भी पढ़े –Kissht loan app से 1 लाख तक का Instant Loan कैसे प्राप्त करे।
Thanks for your Support.