Navi Health Insurance Kiya hai? Full Review
Navi Health Insurance
किसी Emergency Situation में परिवार का कोई सदस्य अगर अस्पताल में भर्ती होता है,तो आप Navi Health Insurance Plan मात्र ₹240/प्रति माह से शुरू कर के अपने और अपने परिवार के लिए एक करोड़ तक का कवर प्राप्त कर सकते हैं। नवी हेल्थ इंश्योरेंस एक Paperless प्लेटफार्म है। इसमे आपको कोई भी कागजी कार्रवाई नहीं करनी पड़ती है। आज इस पोस्ट में आप जानेगे- Navi Health Insurance Kiya hai?
नवी हेल्थ इंश्योरेंस लेने में क्या documents लगते हैं?? Navi Health Insurance कौन ले सकता है? Navi Health Insurance क्यों लें? नबी हेल्थ इंश्योरेंस में कितने रुपए तक का कवर हो सकता है? Navi Health Insurance कितने रुपए से शुरू कर सकते हैं? और Navi Health Insurance कैसे ले? यह सारी बाते इसके साथ और भी बहुत कुछ इस पोस्ट में जानने बाले हैं। तो देर नही करते हुए शुरू करते हैं।
1.Navi Health Insurance क्या है? (What is Navi Health Insurance?)
Navi Health Insurance इंश्योरेंस के क्षेत्र में काम करने वाली एक नई Famous कंपनी है। जो कि आपके और आपके परिवार के लिए कैशलेस बीमा नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध कराती है। इसमें आप अपने और अपने परिवार के लिए Health Insurance ले सकते हैं। और अपने परिवार में होने वाली किसी आस्मिक और आपातकालीन घटना या वित्तीय स्थिति में कैशलेस इलाज का लाभ उठा सकते हैं.
CASHLESS में आप से किसी तरह का कोई भी इलाज का पैसा नहीं लिया जाता है। इलाज का सारा खर्चा इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा अस्पताल को Pay किया जाता है। इस प्रकार से आपके परिवार के सदस्य के इलाज पर खर्च होने वाले पैसे की बड़ी रकम होने पर भी आपको कोई चिंता नहीं करनी पडती है।और आप आसानी से उनका इलाज करा सकते हैं।
Navi Insurance करने पर आपको 10000 + कैशलेस नेटवर्क अस्पतालों की सुविधा मिल जाती है। यह सुविधा पूरे देशभर में उपलब्ध है। जहां से आप अपने परिवार के स्वास्थ्य के लिए दो लाख से एक करोड़ तक के कवर का Claim कर सकते हैं। इसमें सभी Terms और Conditions लागू होती हैं। यह ऐप 6 दिसंबर 2020 को Publish हुआ था। अब तक इस एप के Playstore से 500000 + डाउनलोड हो चुके हैं। Navi app की Playstore पर रेटिंग 4.5 है।
2.नवी हेल्थ इंश्योरेंस लेने में क्या documents लगते हैं? (What are Require documents for Navi Health Insurance?)
Navi Health Insurance लेने के लिये आवश्यक डॉक्यूमेंट में आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड, सैलरी स्लिप, फोटो और आपके पास आपके Health का मेडिकल होना चाहिए।
3.Navi Health Insurance कौन ले सकता है? (Who can take Navi Health Insurance?)
कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु 18 साल या उससे अधिक हो,इस हेल्थ इंश्योरेंस ले सकता है। अगर आपका कोई छोटा बच्चा है, तो कंपनी आपके छोटे बच्चों ले लिए भी इंश्योरेंस की सुविधा देती है। छोटे बच्चे की उम्र 91 दिन से अधिक हो। आप चाहे किसी भी उम्र के हो स्वास्थ्य बीमा करा सकते हैं।
4.Navi Health Insurance क्यों लें? (Why choose Navi Health Insurance?)
- 20 मिनट में कैशलेस दावे :
नवीन सर इसमें आप 20 मिनट में कैशलेस दावे कर सकते हैं। यहां से आपको 24×7 सर्वेश की सुविधा मिलती है।यहां से कैशलेस दावो को 20 मिनट और प्रतिपूर्ति दावो को 4 घंटे के अंदर निपटाया जा सकता है।
- 10000 + कैशलेस नेटवर्क अस्पताल:
Navi Health insurance के 10000 से अधिक Cashless नेटवर्क अस्पताल उपलब्ध हैं.आप पूरे देश में कहीं भी कैशलेस अस्पतालो का लाभ उठाकर इलाज करवा सकते हैं।
- 97% दावा निपटारा अनुपात:
इनके साथ 1200000 से भी ज्यादा ग्राहकों का 97% दावे निपटान अनुपात के साथ बेस्ट Health Insurance कंपनी है।
- पारदर्शिता:
इसमें आपको पूरी तरह से पारदर्शिता मिल जाती है। आपको पॉलिसी खरीदने से लेकर दावों का निपटारा तक आप कभी भी कुछ भी अपने App से Track कर सकते हैं। यहां पर कोई भी नियम या पॉलिसी आप से छुपाई नही जाती हैं।
- पूरी तरह डिजिटल कोई कागजी कार्रवाई नहीं:
यहां से कोई लंबा प्रस्ताव फॉर्म, निरीक्षण फॉर्म नहीं दिया जाता हैं। यह पूरी तरह से पेपरलेस पॉलिसी है, इसे आप अपने WhatsApp Number से भी प्राप्त कर सकते हैं। सभी Claims को App से दावा कर सकते हैं।
- EMI 240/प्रति माह से शुरू :
Navi से आप बहुत कम कीमत केवल ₹240 प्रति माह में अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिये बीमा करा सकते हैं।
5.नवी हेल्थ इंश्योरेंस में कितने रुपए तक का कवर हो सकता है (How much can I cover in Navi Health Insurance?)
Navi insurance से आपको ₹500000 तक का हेल्थ इंश्योरेंस मिलता है। आप इसमें अपने और अपने परिवार के हेल्थ के लिए एक करोड़ तक Claim का दावा कर सकते हैं, इसमें कंपनी की सभी टर्म और कंडीशन को शामिल किया जाता हैं।
टर्म और कंडीशन के अनुसार हीआपके Claim को स्वीकार किया जाता है।अगर आप Navi insurance को चालू नहीं रखना चाहते हैं.तो इसके लिए कंपनी से आपको 15 दिन का समय मिल जाता है। इस समय में आप अपनी हेल्थ पॉलिसी को Cancel करा सकते हैं। अगर कोई 30 दिन के पहले कोई भी हेल्थ Claim करता हैं, तो उसे स्वीकार नहीं किया जाता है,आप Navi Health Insurance पॉलिसी लेने के 30 दिन के बाद ही Claim कर सकते हैं।
6.Navi Health Insurance कितने रुपए से शुरू कर सकते हैं Navi Health Insurance starts from Rs.
Navi Health Insurance ₹240 प्रति माह के हिसाब से शुरू कर सकते हैं.यानी कि ₹11 प्रतिदिन और पूरे साल का ₹2880 देकर अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य के लिए बीमा पॉलिसी ले सकते हैं.बीमा आप कंपनी की सभी लागू टर्म और कंडीशन को अवश्य पढ़ ले।
7.Navi Health Insurance कैसे ले? How to take Navi Health Insurance?
- सबसे पहले आपको Playstore को open करना है, और वहां पर Navi Health Insurance app को सर्च करके डाउनलोड और फिर इंस्टॉल कर लेना है।
- उसके बाद अपने मोबाइल नंबर से Navi app पर रजिस्टर्ड हो जाना है।
- उसके बाद आपको लॉगइन करना है,
- फिर आपको इसकी सारी पॉलिसी देखेंगी, जो की आप अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं।
- Navi Health Insurance पॉलिसी में आपको कुछआवश्यक जानकारी भरनी होती है, जिसको भरने के बाद आप को स्वास्थ्य बीमा मिलता हैं।
- अपनी पसंद की पॉलिसी चुनने के बाद आपको आवश्यक दस्तावेजों को Submit करना होता है।
- आवश्यक दस्तावेजों में आपका Aadhaar Card, Pan Card, राशन कार्ड और आपकी फोटो आदि शामिल होते हैं
- आवश्यक दस्तावेजों को Submit करने के बाद आपको हेल्थ बीमा मिल जाता है।
Conclusion
आज की इस पोस्ट में आप ने जाना है, कि स्वास्थ्य बीमा क्या होता है? और आपको स्वस्थ बीमा क्यों कराना चाहिए। इसके साथ स्वास्थ्य बीमा कंपनी जैसे कि Navi Health Insurance के बारे में भी आपको जानकारी मिली है। हमें उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। अगर आपको यहां से थोड़ी भी जानकारी मिली है। तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें, और हमारे इस वेबसाइट को सब्सक्राइब कर दें।आपने अपना कीमती समय हमारी पोस्ट को पढ़ने में दिया, उसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
Post Tags-
#Navi_Health_Insurance
Thanks for your Support.