Small Business के लिए 6 Best Web Hosting कौन सी है?
Best Web Hosting for Small Business
क्या आपका भी Small Business और Startup है? क्या आप भी कंफ्यूज है कि अपनी Website के लिए कौन सी Web Hosting लेनी चाहिए। तो यह Article आपको सही निर्णय लेने के लिए वरदान सिद्ध होगा आज हम आपको Small Business के लिए 6 Best Web Hosting कौन सी है? इसके के बारे में बताएंगे।
आप Post को अंत तक पढ़ने के बाद यह निर्णय लेने में सक्षम होंगे कि आपको कौन सी Web Hosting लेनी चाहिए, और आपको यह भी पूर्णतया समझ में आ जाएगा। कि आपको कौन से तथ्य छोड़ने चाहिए, और कौन से तथ्य को ध्यान में रखना चाहिए।
हमने इस विषय में काफी रिसर्च करने के बाद Web Hosting के 6 प्रकार को 2023 में Select किया है। यहां पर हम किसी भी वेब होस्टिंग को बेस्ट बताने के लिए कई सारे फैक्टर को ध्यान में रखते हैं .जिससे कि एक सही निर्णय लेने में मदद मिल सके।
नीचे कुछ निर्णय तथ्य दिए गए हैं। जो कि आपको एक बार किसी भी वेवहोस्टिंग को लेने से पहले जान लेने जरूरी होते हैं। यहां हम जानेगे कि Small Business के लिए 6 Best Web Hosting कौन सी है?
Web Hosting को Select करने वाले Factor:-
“एक Buyer की नजर से”
1#: साइट का Uptime –
इसमें सबसे पहला factor है साइट का मिनिमम 99.95% Uptime होना चाहिए। ज्यादातर होस्टिंग प्रोवाइडर यह गारंटी देते हैं कि साइट का मिनिमम 99.99% टाइम होगा लेकिन वास्तव में ऐसा होता नहीं है।
इसमें हम स्वयं के द्वारा कलेक्ट किया हुआ और होस्टिंग प्रदाता के द्वारा इकट्ठा किया हुआ डाटा की तुलना आपस में नहीं कर सकते है। जब होस्टिंग प्रदाता अपनी site की uptime के वादे पर खरे नहीं उतरते हैं। तो वे आपके बिल में कुछ छूट देख कर आप को लालच में ले लेते हैं।
2#: Customer की Support –
किसी भी वेब Hosting लेने से पहले आपको उसकी कस्टमर सपोर्ट को भी ध्यान में रखना होता है। अगर आपने अपनी वेबसाइट के WordPress को अपडेट किया है,और उसके बाद कोई Problem आती है।
तो आपको सलाह लेने के लिए कस्टमर सपोर्ट की जरूरत पड़ती है। कस्टमर सपोर्ट और Hosting की राशि आपके प्लान पर निर्भर करती है। इसलिए कोई भी होस्टिंग लेने से पहले उसकी कस्टमर सपोर्ट को सावधानीपूर्वक जान लेना चाहिए।
इसे भी पढ़े –Star Health Insurance क्या है?
3#: Website की Speed-
वेबसाइट की स्पीड SEO का फैक्टर होता है। क्या आप एक ऐसी वेबसाइट पसंद करेंगे जो हमेशा लोड होती रहती है?
अगर ऐसी कोई भी वेबसाइट होती है तो आप एक बार Try करेंगे, उसके बाद आप उस साइट से वापस हो जाएंगे। ऐसा ही Visitors के लिए भी होता है।
अगर आपकी साइट fast load नही होती है। तो Visitor एक बार लोड करने के बाद वापस आपके साइड को छोड़कर चला जाता है। हमेशा वेब होस्टिंग Select करने से पहले साइट की स्पीड को ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है।
4#: वेबसाइट की Migration फीचर्स-
यह उनके लिए है जो पहले से ही अपनी किसी वेबसाइट को चला रहे हैं, और अगर वह किसी होस्टिंग को चेंज करना चाहते हैं। तो उनको यह ध्यान रखना होगा कि वह अपनी वेबसाइट को एक नई वेबसाइट में माइग्रेट करने जा रहे हैं।
अगर आप भी उनमें से एक हैं। तो आपको यह ध्यान रखना है कि माइग्रेशन एक क्लिक में होना चाहिए। बहुत सारे सर्विस प्रोवाइडर एक क्लिक में CMS के लिए माइग्रेशन की सर्विस देते हैं। जैसे कि WordPress, Drupal ect.
अगर आप भी ऐसा करने जा रहे हैं। तो आपको सावधानी पूर्वक इस बात को ध्यान रखना है। और यह तब और ज्यादा जरूरी हो जाता है। जब आपको कोई किसी भी तरह की कोडिंग की knowledge नही होती है।
5#: Hosting का Price-
किसी भी होस्टिंग का प्राइस डिसाइड करना हमारे लिए मुश्किल होता है। अगर आपके पास पहले से ही कोई pre-decided बजट होता है। यहां पर हम आपको बताते चलें कि होस्टिंग के Mostly Plan $10 से $20 पर Month से शुरू हो जाते हैं।
आपको पहले इस चीज को समझ लेना है। कि आपकी जरूरत क्या है? और आपको किस टाइप की होस्टिंग पर कितना खर्चा करना अच्छा रहेगा। उसके बाद आपको किसी प्रमोशन Offers पर कोई एक अच्छी होस्टिंग को सिलेक्ट कर सकते हैं।
6#: Traffic वॉल्यूम–
अनंता इस फैक्टर के बिना सारी चीजें Narrows down हो जाती है। उदाहरण के लिए अगर आप अपनी वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण करते हो। और यह ट्राफिक 500 Visitors per Month होता है, तो आप कोई भी शेयर होस्टिंग ले सकते हैं।
अगर यह ट्राफिक आपका 50,000 हो तो तो भी Shared Hosting को सिलेक्ट करना एक अच्छा ऑप्शन होगा। अगर आपके पास बैकअप की सर्विस, SSL और कस्टमर Support अच्छी हो।
लेकिन अगर आपकी साइट पर बहुत ज्यादा ट्राफिक हो।
तो आपको बैकअप, सिक्योरिटी, स्कैनिंग, स्पीड, के लिए प्रीमियम फीचर्स लेने बहुत ज्यादा जरूरी हो जाते हैं। इस स्थिति में आप एक वर्डप्रेस होस्टिंग का चयन कर सकते हैं।
यहां पर हम आपको 6 बेसिक होस्टिंग के बारे में बताने वाले हैं जो कि एक छोटे से बिजनेस के लिए Best Web Hosting हैं।
Small Business के लिए 6 Best Web Hosting
- Bluehost- यह छोटे बिजनेस के लिए अच्छी होस्टिंग प्लान है.
- InMotion- यह एक बेस्ट शेयर एंड VPS होस्टिंग है.
- DreamHost- यह Bucks वैल्यू लिए अच्छी होस्टिंग है.
- Hostinger- यह डिस्काउंट और कम रेंज में अच्छी होस्टिंग है।
- A2 Hosting- यह अच्छी Cloud और फास्ट शेयरिंग होस्टिंग है.
- HostGator- यह एक बेस्ट Dedicated सर्वर और Scalable Shared होस्टिंग में से एक है.
Hostinger – Buy (Start Only ₹69/M)
(Recommendation)
(“best or Cheap Web hosting”)
Thanks for your Support.